जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सभागार में शुक्रवार को वर्चुअल बाल अभिरूचि शिविर-2021 का विधिवत शुभारम्भ हुआ। शिविर का शुभारम्भ सूचना आयुक्त नारायण बारेठ एवं वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष ईशमधु तलवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि शिविर 25 से 4 जुलाई 2021 तक आयोजित किया गया है। शिविर में योग, लोकनृत्य, कथक, नाटक, वेस्टर्न डांस एवं ड्राईंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में योग जितेन्द्र शर्मा, लोकनृत्य एवं कथक पण्डित राजेन्द्र राव, नाट्य प्रशिक्षण हेमन्त थपलियाल एवं मनोज स्वामी वेर्स्टन डांस दामिनी शर्मा तथा ड्राईंग गोपाल भारती द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होनें बताया कि वर्चुअल बाल अभिरूचि शिविर में प्रशिक्षणार्थी दो विधाओं में प्रशिक्षण ले सकते है। रविवार, 4 जुलाई 2021 को शिविर का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मांगी लाल पारीक,ओमवीर भार्गव, आयोजन समिति राजेन्द्र शर्मा, विजेन्द्र जासवाल, सहित अन्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें