० देवेंद्र यादव
जयपुर - युवक कांग्रेस ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन एक अनोखे अंदाज ,सेवा दिवस के रूप में मनाया ! युवक कांग्रेस ने कोरोना महामारी से पीड़ित परिवार के लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया वही वैक्सीनेशन का आयोजन भी किया !
यूं तो कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों की मदद करने में युवक कांग्रेस और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवासन सबसे आगे दिखाई दिए, लेकिन युवक कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मना कर देश को एक संदेश भी दिया और भा जा पा को जवाब भी दिया !
गत दिनों सोशल मीडिया पर को वैक्सीन मैं गाय की सिरम मिलाए जाने पर हंगामा मचा था, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी प्रियंका गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी को घेरा था और उनसे जवाब मांगा था कि वैक्सीन को लेकर उनका नजरिया क्या है, शायद कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर लोगों के मुफ्त वैक्सीन लगाकर उसका जवाब दिया है !
राहुल गांधी कोरोना महामारी को को लेकर शुरू से ही गंभीर चिंता जता रहे थे और देश और सरकार को इसके खतरों से आगाह कर रहे थे, सरकार राहुल गांधी की चिंता और सुझावों को गंभीरता से नहीं ले रही थी इसका आरोप केंद्र सरकार पर कांग्रेस निरंतर लगा रही थी ! कोरोना महामारी को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए भी दिखाई दे रहे थे ! आरोप प्रत्यारोप और राजनीति वैक्सीनेशन को लेकर भी दोनों ओर से सुनाई दे रही थी !
कॉन्ग्रेस और उसका अग्रिम संगठन युवक कांग्रेस संकट की घड़ी में कोरोना पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा दिखाई दिया ! युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कोरोना पीड़ित परिवारों को ऑक्सीजन से लेकर दवाइयां तक मुफ्त में मुहैया कराई इसके लिए श्रीनिवासन ने सरकारी जांच का भी सामना किया ! 19 जून शनिवार को राहुल गांधी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए कोरोना पीड़ित लोगों की मदद कर, देश भर में संदेश दिया है कि राजनेता अपना जन्मदिन इस प्रकार की सेवा भावना से मनाएं तो बेहतर होगा ! संदेश उनके लिए भी है जो अपना जन्मदिन पांच सितारा होटलों में धूमधाम से मनाते हैं, हालांकि देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अपना जन्मदिन असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद कर मनाते हैं !
एक टिप्पणी भेजें