Halloween Costume ideas 2015

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने दिया संन्देश कोरोना जरूरतमंद को समय पर मिले राहत

० संवाददाता द्वारा ० 

ग्वालियर - जहाँ एक ओर पूरे देश में दूसरी लहर का आतंक है ओर सरकार ने कोरोना कफ्यू  के माध्यम से लोगों को घरों में सुरक्षित  रहने की सलाह दी है। लोग कोरोना वायरस के भय से अपने घरू  मैं सुरक्षित महसूस कर रहे है  वहीँ दूसरी ओर कैलाश चन्द मीणा,(मंडल वन अधिकारी,धौलपुर  एवं सरंक्षक गोपाल किरन  समाजसेवी  संस्था) के परामर्शक ओर मार्गदर्शन मे संगीता शाक्य (डिवीजनल कमान्डेंट होमगार्ड,मुख्य सरंक्षक) के सरंक्षकत्व मे श्रीप्रकाश सिंह निमराजे (अध्यक्ष, गोपाल किरन समाजसेवी संस्था )के नेतृत्व ओर कुशल प्रबन्धन ओर जमीनी स्तर पर खुद जुड़कर ओर उनके साथ,जहाँआरा सचिव कोरोना हैल्प लाइन के माध्यम से लोगों से चाही जानकारी को समय पर उपलब्ध  ओर उसका निरा करा कराकर

उनकी परेशानियो को हल कराकर एक उनके अंधेरे मे रोशनी बनकर अपनी चिंता न करते हुये सरकार से बिना सहायता  के समुदाय की यथा संभव सहायता कर रही है फिर चाहे गरीब निर्धन लोगों को भोजन वितरण हो, किल कोरोना सर्वे के  संभावित मरीजो की पह्चान, मास्क वितरण , कोरोना पॉजिटिव परिवार की काउंसलिग कर मनोबल बढ़ाना, मास्क पहनने का सही तरीका सि खाना , फिजिकल दूरी  बनाये रखना, समुदाय को कोविड़ -19 की गाइडलाइन के नियमो का पालन करने की सलाह देकर जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा कोरोना वेक्सीन लगवाकर जागरूकता अभियान चला रही है।

संस्था  के टीम के साथी वह बहुत ही सरल हृदय है दुसरो के सहयोग के लिए सदेव तैयार रहते  है वह कभी किसी दुःखी  व्यकित के आंसू नहीं देख सकते हर व्यकित की सहायता हेतु हमेशा  किसी भी समय चाहे रात हो या दिन तैयार रहते है उनके सेवा के इस जज्बे को हमेशा सलाम करते है। ऐसे साथी से समाज के लोग सीख ले रहे है और इस महामारी मैं सहयोग करते हुए जरूरतमंद लोगों को खा द्यान किट जिसमे कि प्रति परिवार आटा पैकेट 10 कि.ग्राम चावल 2 कि.ग्राम,दाल 1कि.ग्राम,नमक 1 कि.ग्राम,तेल  500 ग्राम,चीनी 1 कि.ग्राम,हल्दी 1 पेकेट 100 ग्राम,मिर्च 1पेकेट 100 ग्राम,धनिया 1 पेकेट 100 ग्राम,चाय की पति 100 ग्राम,साबन नहाने, कपड़े धोने 4 ,मास्क N -95 ,2 ,आलू 1 कि.ग्राम,प्याज 500 ग्राम,अरहर की दाल  आदि व थैला कपड़े का संदेश युक्त सामग्री की संख्या परिवार केअनुसार कम या ज्यादा हो सकती है को वितरण कर रहे है। 

मानव सेवा ही धैर्य को लेकर किया इसमे हजीरा ,सिकन्दर कम्पू से बाहर से लोग राशन किट लेने आये इस दौरान श्री राम प्रसाद बसेदिया ने भी सहभागिरता की। कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने तथा आमजन को कोरोना से बचाव और सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के लिए  गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के जमीन से जुड़े और वालेन्टीयर्स लगातार प्रयास कर रहे हैं।

यहाँ तक की  शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पहुँचकर  लोगों को समझाइश देकर जागरूक किया। उक्त वालेन्टीयर्स आमजन को कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेन्सींग का पालन करने तथा हाथों को बार-बार साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। शहर को सुंदर ओर पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए अपने शहर को ना करे मैला साथ में लेकर जाएं कपडे का थैला अभियान गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के माध्यम से चला रखा है। 

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget