Halloween Costume ideas 2015

फोर्टी के आग्रह पर कलेक्टर ने की जयपुर के व्यापारियों के साथ मीटिंग का आयोजन

० आशा पटेल ० 

जयपुर : राजस्थान में धीरे धीरे कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है ऐसे में सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है प्रतिष्ठानो कों खोलने की समय सीमा को सुबह 6 से 11 बजे तक रखा है कलेक्टर के साथ आयोजित मीटिंग में सभी एससोशशन के अधिकारियों ने समय सीमा को बदलने के विचार रखे फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए सवर्प्रथम सरकार को अतिशिघ्र कोरोना को रोकने के जो भरसक प्रयास किये उसके लिए समस्त व्यापार जगत कि और से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आग्रह किया की व्यापारी का अपने गंतव्य तक पहुँचने का समय ही 10 बजे के बाद होता है और इस समय मे कोई ग्राहक भी नही आएंगे इसलिये सुबह का जो समय है उसे आम व्यापार के लिऐ बदला जाऐ

अग्रवाल ने बतलाया व्यापार को तीन भागों में बात दिया जाए, प्रथम सुबह जो किराना, फ्लफ्रूट और अन्य दुकाने 6 से 11 खुल रही है वे वैसे ही खुलती रहे । द्वितीय आम बाजार है वो 12 से 5 बजे तक खुले एवम तृतीय फेस में 6 बजे से रेस्टोरंट, मिठाई की दुकान, फ़ूड एवं अन्य खाने पीने की वस्तुओं को खोला जाए और पेट्रोल पंप एवं मेडिकल से सम्बंधित वस्तुओं को पूरे दिन भर के लिए खोला जाये । आयोजित मीटिंग दिए गए सुझावों को कलेक्टर ने सभी व्यापारिओं को सुना और सभी सुझावों को मुख्यमंत्री को भेजकर शीघ्र समाधान करवाने का आग्रह किया ।


मीटिंग में फोर्टी कार्यकारी अध्यक्ष, अरुण अग्रवाल, कमल कंदोई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि नैय्यर, चीफ सेक्रेटरी, गिरधारी लाल खण्डेलवाल, सचिव-सुरेश सैनी व सुरेश कालानी, उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता, जैवलर्स एससोशशन के अध्यक्ष रामशरण गुप्ता, महासचिव अशोक माहेश्वरी, संजय काला, कपड़ा व्यापार संघ से अवनीश लोढ़ा, आल राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री से बनेचन्द जैन, हरीश केडिया, विजय अग्रवाल, वीरेंद्र राणा, विवेक जैन, योगेश बिंदल, जुगल अग्रवाल, विक्की चेलानी, विजय अग्रवाल, सोभाग मल अग्रवाल, सुधीर चौधरी, सुरेंद्र बज, सुरेंद्र सिंह यादव, मोनेन्द्र शर्मा, मुकुल भार्गव, नवीन मोदी, जीराज लुहाड़िया, पवन अग्रवाल,

 पी.के.गोयल, कपिल बंसल ,कुंडल लाल, मातादीन सोनी, मोहित भूटानी, गोपाल सिंह राठौड़, गोविंद शरण धामाणी, डी.पी.खण्डेलवाल, दीपक अग्रवाल, जी.डी. मुंदड़ा, घनश्याम भूतड़ा, अतुल बत्रा, अवनीश, अभिनव गर्ग, अमित खण्डेलवाल, आनंद महरवाल व 100 से भी अधिक एससोशशन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और व्यापार जगत में आ रही समस्याओं को रखा साथ मे सभी व्यापरियों को वैक्सीनेशन करवाने और बाजार को सेनेटाइज करवाने का प्रस्ताव रखा ।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget