उक्त उद्गार गोपाल किरन समाजसेवी संस्था मुख्य अतिथि - संगीता शाक्य, डिवीजनल कमाडेट,होमगार्ड एवं मुख्य संरक्षक,गोपाल किरन समाज सेवी संस्था) ने न्यू मोहन नगर, थाटीपुर,पर विचार व्यक्त किये । आपने आगे कहा आपकी छोटी सी मदद किसी के जीवन को सवारने ओर उनको खुशियाँ की ओर ला सकता है। अनावश्यक कोई फालतू की दवाईयां ना खांए, बस अपने पर भरोसा रखें, और सकारात्मक ही सोचते रहें. व खुश रहें..!! एंटीजन हमारी बोडी खुद बना सकती है, उतनी एक दवा नहीं बना सकती...!
संस्था की सचिव जहाँआरा ने कहा कि रमजान माह हमें आत्म अनुशासन उपलब्ध कराता है व आत्म नियंत्रण का पाठ पढाता है। ठीक इसी तरह हमको कोरोना के नियमों का पालन करे। निवेदन है कि कोई जरूरत मंद है, उसको हमको अवगत करायें जिससे उसको भी राहत सामग्री देने का सुनिशित कर सकें। संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने समाजसेवा के कार्यो से कोविड़ को लेकर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ने किये प्रयासों पर चर्चा की।
देश ही नहीं बल्कि दुनियां में भी आज कोरोना संकट के कारण त्राहि-त्राहि मची हुई है।विश्व के इतिहास का संभवतः सबसे खतरनाक दौर चल रहा है।समाचार-पत्र,समाचार चैनल और मोबाइल किसी के भी संपर्क में आते ही मौतों का तांडव दिखाई देता है।ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती है कि हम अपने आप को कैसे मानसिक रूप से सकारात्मक रखें जिससे कि तन और मन दोनों स्वस्थ रहे।
घर में नीम,तुलसी,पीपल के वृक्ष लगाएं और उन्हीं के पास बैठकर प्राणायाम करें।प्राणवायु को विभिन्न आयामों से लेने के बाद थोड़ी देर ध्यान क्रिया करें।ओऽम शब्द का उच्चारण सही तरीके से करने के बाद आप अपने आप को हल्का महसूस करेंगे कोई खेल भी खेलें ताकि शारीरिक व्यायाम हो सके।नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर बिल्कुल हावी न होने दें। आत्मविश्वास को बनाए रखें ,ओर आगे कहा कि वैक्सीन के बारे में चल रही अफवाहों से सचेत कर रही हैं। अफवाहों की हकीकत व वैक्सीन के फायदे बताने का असर यह हुआ कि महिलाएं ओर बुजुर्ग आगे बढ कर वैक्सीन लगवाने लगे हैं ।
वैक्सीन हर किसी को लगवाना चाहिए। इसके माध्यम से हम कोरोना सक्रमण के फैलाव को रोक सकते हैं। कोरोना महामारी को हराने वालीवैक्सीन ओर जीवन दवाओ को पेटेंट कानून से मुक्त किये जाने की मांग की है। वैक्सीन को पेटेट कानून से मुक्त कर अधिक से अधिक कंपनी तैयार कर सकेगी। कोरोना को लेकर अब भी लोगों को सही जानकारी नही है ओर उनमे संक्रमण को लेकर डर ज्यादा है। कोरोना सक्रमण हो या कोई अन्य बीमारी बिना डॉ. के परामर्श के दवा का सेवन करना संबधित के लिये जानलेवा हो सकता है
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के जारी दिशा निर्देशओं का पूरा पालन करें।स्वर्गीय आर. सी.कुरील, के जीवन ओर समाज मैं किये गये कार्यो को रखा। साथ ही आर्युबेद चिकित्सा के क्षेत्र मैं परिनिवृत हकीम दामोदर सिंह निमराजे के बारे मैं सभी के समक्ष रखा। संस्था ने कोरोना हेल्प लाइन प्रारभ किया है जिसके तहत सूखा राशन जरूरत के अनुसार बना हुआ भोजन की व्यवस्था,आक्सीजन की जानकारी,दवाई सम्बन्धित जानकारी, हॉस्पीटल मैं बेड की जानकारी ,एम्बुलेंस की जानकारी, वैक्सीन की जानकारी
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के जारी दिशा निर्देशओं का पूरा पालन करें।स्वर्गीय आर. सी.कुरील, के जीवन ओर समाज मैं किये गये कार्यो को रखा। साथ ही आर्युबेद चिकित्सा के क्षेत्र मैं परिनिवृत हकीम दामोदर सिंह निमराजे के बारे मैं सभी के समक्ष रखा। संस्था ने कोरोना हेल्प लाइन प्रारभ किया है जिसके तहत सूखा राशन जरूरत के अनुसार बना हुआ भोजन की व्यवस्था,आक्सीजन की जानकारी,दवाई सम्बन्धित जानकारी, हॉस्पीटल मैं बेड की जानकारी ,एम्बुलेंस की जानकारी, वैक्सीन की जानकारी
, स्वास्थ्य की जानकारी, कोविड़ टेस्टिंग की जानकारी, क्वारण्टाइन की जानकारी, प्रतिदिन लोक ड़ाउन तक उपलव्ध कराई जा रही है। संस्था में शासकीय योजनाओं के बिषय विशेषज्ञ श्री रामप्रसाद बसेडिया जी ने सस्था के प्रयास से उपलब्ध राशन किट मैं दी जा रही जानकारी को बताया। वितरण से पूर्व प्रत्येक लेने वाले परिवार को श्रीमती संगीता शाक्य के मार्गदर्शन मे सभी के हाथों को सेनेटाई जर कराकर मास्क दिया गया । जिसमे सहयोग गोपाल सिंह जोहरी,मंजू मसोरिया,श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने किया। किट को जहाँआरा की देखरेख जयजीत ने तैयार कराया।
,स्वर्गीय आर.सी. कुरील ,जबलपुर की स्मृति पर शशि कुरील,( कवियत्री)जबलपुर ,श्रीमतीसंगीता शाक्य,परिनिवृत हकीम दामोदर सिंह की पुण्यतिथि पर श्रीप्रकाश सिंह निमराजे,शिवचरण मंडराई भोपाल, श्रीमती पदमजा शंकर , रमजान माह पर जहाँआरा ,आर. ए. मित्तल के सहयोग से खाद्यान किट 54 परिवारों जिसमे दिव्यांग,वृद्ध,श्रमिक, बाहर से आकर रहने वाले श्रमिक परिवार को भी वितरित की गई। अभिषेक आनंद (जबलपुर) का पूरा साथ रहा। संचालन-जहाँआरा,सामुदायिक संवाददाता,वीडियो वोलेंटियर, ने करते हुए यह भी बताया कि संस्था के प्रयासो से शहरी ओर ग्रामीणों मैं साबुन से हाथ धोने,पहनने की आदत नही थी बार बार समझा इस देकर आदत में बदलाव आने लगा है। आभार प्रदर्शन गोपाल सिंह जोहरी ने किया।
,स्वर्गीय आर.सी. कुरील ,जबलपुर की स्मृति पर शशि कुरील,( कवियत्री)जबलपुर ,श्रीमतीसंगीता शाक्य,परिनिवृत हकीम दामोदर सिंह की पुण्यतिथि पर श्रीप्रकाश सिंह निमराजे,शिवचरण मंडराई भोपाल, श्रीमती पदमजा शंकर , रमजान माह पर जहाँआरा ,आर. ए. मित्तल के सहयोग से खाद्यान किट 54 परिवारों जिसमे दिव्यांग,वृद्ध,श्रमिक, बाहर से आकर रहने वाले श्रमिक परिवार को भी वितरित की गई। अभिषेक आनंद (जबलपुर) का पूरा साथ रहा। संचालन-जहाँआरा,सामुदायिक संवाददाता,वीडियो वोलेंटियर, ने करते हुए यह भी बताया कि संस्था के प्रयासो से शहरी ओर ग्रामीणों मैं साबुन से हाथ धोने,पहनने की आदत नही थी बार बार समझा इस देकर आदत में बदलाव आने लगा है। आभार प्रदर्शन गोपाल सिंह जोहरी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें