Halloween Costume ideas 2015

खाद्य विभाग दिल्ली सरकार की विजिलेंस कमेटी का राशन की दुकानों का निरीक्षण

० इरफ़ान राही ० 

नयी दिल्ली - द्वारका विधानसभा के विधायक विनय मिश्रा के आदेशानुसार द्वारका विधानसभा में खाद्य विभाग दिल्ली सरकार की विजिलेंस कमेटी AC-33 के सदस्यों के साथ दुर्गा पार्क दशरथ पुरी डाबड़ी एक्सटेंशन की कई दुकानों पर निरिक्षण के लिए विज़िट किया ।
 रियाज़ अहमद अंसारी के साथ विजिलेंस कमेटी के सदस्य रणवीर सिंह, सोशल एक्टिविस्ट इरफ़ान राही भी मौजूद थे ।
सरकारी उचित दर दुकानों पर राशन लेने आए लोगों से बात की और पूछा कि उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा मुफ्त राशन दिया जा रहा है कि नहीं ? किसी बात को लेकर आम जनता यानी कार्डधारकों को कोई शिकायत तो नहीं है ? जिसके जवाब संतुष्टात्मक मिले और जनता विधायक से खुश नज़र आई तथा मुख्यमंत्री केजरीवाल का तथा विधायक का धन्यवाद दिया ।

आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार का यही उद्देश्य है कि आम जनता को उनका राशन मिले । विधायक विनय मिश्रा ने विजिलेंस कमेटी का गठन किया और अधिकार के साथ ज़िम्मेदारी दी है कि हम कभी भी कहीं  भी राशन की दुकान पर जांच पड़ताल कर सकते हैं । दुकानों पर पाया कि मुफ्त राशन ठीक ठीक  वितरित किया जा रहा है ।
द्वारका की विजिलेंस कमेटी के चेयरमैन विधायक विनय मिश्रा हैं तथा सम्मानित सदस्य हैं - सुषमा भसीन  अमित कुमार,रणवीर सिंह , रियाज़ अहमद अंसारी , मोहम्मद साबिर तथा मयूरी यादव। 
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget