Halloween Costume ideas 2015

फोर्टी ने सरकार से एक जून से व्यापार को अनलॉक करने का आग्रह किया, टूरिज्मऔर एंटरटेनमेंट इण्डस्ट्री को बड़ा नुकसान

० आशा पटेल ० 

जयपुर । पिछले करीब डेढ़ महीने से जारी जन सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार पर रोक से छोटे व्यापारियों की बढ़ती मुश्किलों के मद्देनजर प्रदेश को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने की जरूरत है। यह देखते हुए फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर एक जून से प्रदेश को अनलॉक की शुरुआत करने का आग्रह किया है। 
अग्रवाल ने पत्र में कहा है कि पिछले ड़ेढ महीने से कारोबार बंद होने के कारण प्रदेश लाखों छोटे व्यापारियों की आर्थिक समस्याएं बढ़ गई है। सरकार ने व्यापारिक गतिविधियों को खोलने के संबंध में जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया तो कई छोटे व्यापारियों की आर्थिक तौर पर कमर टूट जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना की रोकथाम के साथ व्यापार को भी जीवित रखना जरूरी है। फोर्टी ने पत्र में सुझाव दिया है कि सरकार सभी क्षेत्रों को एक साथ नहीं खोलकर सेक्टर वाइज व्यापार को अनलॉक कर सकती है।
फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव कमल कंदोई का कहना है कूलर, एसी ,फ्रिज का गर्मी के सीजन मैं 50% तक बिजनस है, इसमें आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है और पूरा व्यापारी वर्ग बुरी तरह से प्रभावित होगा इसलिए जल्दी-जल्दी इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड को खोल दिया जाए. ,सरकार सुरक्षा के लिए जो निर्देश जारी करेगी उसका कड़ाई से पालन करने में एसोसिएशन भी कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ रहेगी lराजस्थान ऑटोमोबाईल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष चानण मल अग्रवाल का कहना है अभी तक सभी तरह के टैक्स बंद ट्रक पर लग रहे है इसलिए ट्रांसपोर्ट और औटोमोबाईल का जिसमे लाखो लोगो का रोजगार भी जुड़ा हुआ है जल्दी से शुरू हो।


ज्वेलर्स एसोसिएशन के मानद सचिव अशोक माहेश्वरी का ये कहना है कि जयपुर रंगीन रत्न की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट के लिए विश्व विख्यात है अमेरिका व यूरोप के बाज़ार पूरी तरह खुल चुके हैं कस्टम में पार्सल विदेश भेजने और छुड़वाने में काफ़ी समय लग रहा है जिससे हमारे एक्सपोर्ट ऑर्डर समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं कस्टम की वर्किंग को सुचारु रूप से शुरू करना चाहिए इसके लिऐ राज्यं सरकार केन्द सरकार से बात करके समाधान निकालने मैं सहयोग करे, जवाहरात व्यापार का राज्य की जीडीपी में बहुत बड़ा योगदान है l

जयपुर होलसेल टेक्सटाइल डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव अविनाश लोढा का कहना है कि अभी सावों का सीजन बाकी है। इसके मद्देनजर कपड़ा व्यापारियों को भी पहले चरण में प्रतिष्ठान खोलने की छूट देने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि कपड़ा व्यापारियों के लिए त्योहार और शादियों का सीजन महत्वपूर्ण होता है, लेकिन पिछले डेढ़ महीने के लॉकडाउन से कपड़ा व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। कपड़ा व्यापारियों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई हैं।

टूरिज्म इण्डस्ट्री और एंटरटेनमेंट को भी बड़ा नुकसान हुआ है सरकार को सभी बिजनस के साथ इस बिजनस के लिऐ केन्द्र सरकार से राहत पैकेज की डिमांड करनी चाहिऐ।अग्रवाल ने सरकार को भरोसा दिलवााया है कि व्यापारियों को व्यापार करने की अनुमति मिले तो वह सरकार की पूरी मदद करेंगे। व्यापारी इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग बराबर हो और बिना मास्क के कोई भी दुकान या शोरुम पर नहीं आए। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे किसी तरह का सामान नहीं दिया जाए। व्यापारी उन्हें मास्क देंगे और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी करेंगे। इसके लिए एसोसिएशन की तरफ से मॉनिटिरिंग भी की जाएगी।

व्यापारियों को मिले राहत पैकेज-कोरोना संक्रमण से व्यापार प्रभावित होने से व्यापारियों का बुरा हाल है। इसे देखते हुए फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने सरकार से मांग कर व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की मांग की हैं। ताकि व्यापारियों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो पाए।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget