Halloween Costume ideas 2015

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा जरूरतमंद को राशन किट


० संवाददाता -जहाँआरा ० 

ग्वालियर -लॉक डाउन में प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त भत्ता मुहैया कराय जाये। टीका को लेकर भी बहुत भ्रम की स्थिति है।  कई लोग टीका लगाने के बाद अस्पताल पहुंच चुके हैं और उनकी मौत भी हुई है। टीका निरापद हो और लोग इसे स्वेच्छा से लगाएं ऐसा स्वच्छ माहौल का निर्माण जरूरी है।

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था की मुख्य सरंक्षक संगीता शाक्य के संरक्षण, श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व, डॉ. प्रवीण गौतम के परामर्श, जहाँआरा, शशि आर.सी.कुरील (कवियत्री), जबलपुर, शिवचरण मंडराई (भोपाल), के मार्गदर्शन में श्रीमती शारदा यादव की  स्मृति में खाद्यान किट का वितरण किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि अजमेर सिंह राजे, पार्षद, छावनी बोर्ड, मुरार रहे और अध्यक्षता की डॉ. देवेंद्र कुमार कुस्तवार ने। इस आयोजन के विशेष अतिथि एस.आर. दोहरे,भवानी राज ( मुन्ना ) थे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में जहाँआरा, राधा सैनी ने अतिथियों के हाथों को सेनिटाईज कराया एवं एन-95 मास्क दिया। संस्था के मास्क वितरण अभियान पर जहाँआरा  ने बताया कि अभी भी कोरोना टीके को लेकर भ्रांति बनी हुई है, शहरी क्षेत्र में तो टीका कुछ लोग  बड़े उत्साह से लगवा भी रहे हैं और जागरूकता भी नजर आ रही है लेकिन स्लम एरिया व ग्रामीण क्षेत्रों में इसके प्रति लोगों में अभी भी भय बना हुआ है। लोगों को कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है।

श्रीप्रकाश सिंह निमराजे  ने कहा कि पिछले साल सरकार द्वारा स्वयंसेवी संगठनों को खत्म करने से बहुत सारे स्वयंसेवी संगठन इस वक्त काम करने से कतरा रहे हैं क्योंकि उनके पास फंड नहीं है। जो प्रयास सत्ता तथा सरकार  के ज़रिए होना चाहिए वह इस महामारी के दौर में नहीं हो पा रही है। लॉकडाउन के साथ जिन लोगों का काम बंद हो गया है सरकार ने उनके रहन सहन, खान पान और राशन की पर्याप्त  व्यवस्था नहीं की है। साथ ही जो लोग बेरोजगार हुए हैं उनके लिए मासिक भत्ते की व्यवस्था नहीं की गयी है। 

 निहाल चन्द्र शिवहरे  ने अपने संन्देश मैं कहा कि "मन में सकारात्मकता जगाओ, कोरोना से मुक्ति पाओ" समय का कालचक्र विश्व को हमेशा अपना प्रभाव अनुभव कराता रहता है । इतिहास साक्षी है हर विपत्ति काल में नयी-नयी समस्यायें हमारे सामने आती रही हैं। इस समय हम मनुष्यता का लालच भरा जो आचरण देख रहे हैं उसकी तो हम सभी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। 

इस प्रयास में नागरिक सुरक्षा समिति, न्यू महिला सशक्त समिति  ने कपड़े का थैला में सहयोग किया है जिसकी अध्यक्ष तरन्नुम आरा और रेहाना की सक्रिय भूमिका रही है। हेमलता ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के पदाधिकारी गरीब मजलूमों के मसीहा बनकर उभरे हैं। सभी पदाधिकारी लॉक डाउन के दौरान ज़रूरतमंदों को रोजगार के अलावा खाद्यान्न किट और कपड़े का थैला देकर सहयोग कर रहे हैं, जिससे लोग कपड़े का थैला उपयोग लाएं और पॉलिथीन का प्रयोग बंद करें। 

कोविड़ से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को श्रीमती संगीता शाक्य (मुख्य संरक्षक), अशोक निम, श्रीमती नीमा राजावत, जय भोलेनाथ स्वीट्स, गस्त का ताजिया, श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, श्रीमती प्रीती मालवीय (इन्दोर), शशी आर.सी. कुरील कवियत्री) जबलपुर, शिवचरण मंडराई (भोपाल), श्रीमती  पदमजा शंकर, (भरत नाट्यम) हरिशंरपुरम, सांक्षी शर्मा, आर.एस.बघेल, आर.ए.मित्तल, जहांआरा के सहयोग  से खाद्यान  किट का   निरंतर वितरण किया जा रहा है। ग्वालियर में कोरोना सक्रमंण की दूसरी लहर खतरनाक रूप से सामने आई जिस कारण पहले की तुलना मे लोग डर के कारण आवागमन ओर बाहर कम निकले। ऐसे मे रोटी का इंतजाम करने वालो की परेशानी बढ़ी, क्योंकि बाहर सभी सभी कामकाज ओर कारोबार बंद हो गये। 

जिसकी वजह से 53 परिवार जिसमे  #मजदूर , #ठेलाचालक #दैनिकवेतनभोगी,बाहर से काम की तलाश मैं आये परिवार,वृद्ध, दिव्यांग, जरूरतमंद लोगों , को राशन पहुंचाया गया । गरीब मजदूर एवं दैनिक वेतन भोगी,कामकाजी बाई, रोड पर फेरी लगाकर अपनी आजीविका कमाने वाली महिला, झोपड़ पट्टी डालकर रहने वाले लोग,बाहर से आकर रहने वाले छात्राओ के बीच किया गया।  मुख्य रूप से, श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, निहाल चन्द्र शिवहरे, झांसी, अजमेर सिंह राजे, पार्षद, डॉ.देवेंद्र कुमार कुस्तवार के सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हुआ। जिन लोगों ने मानवता की सेवा में अनुकरणीय  सहयोग, सहायता प्रदान की उनके लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget