Halloween Costume ideas 2015

सबको स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की ज़िम्मेदारी।- अमूल्य निधि

० आशा पटेल ० 

जयपुर - राजस्थान नागरिक मंच सहित विभिन्न जनसंगठनों की ओर से कोविड - 19 से जुड़ी भ्रांतियां, तीसरी लहर से बचने हेतु आवश्यक तैयारी व कोविड - 19 से प्रभावी ईलाज पर चर्चा की गई।  राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव व बैबीनार के संयोजक बंसत हरियाणा ने बताया कि चर्चा में मुख्य वक्ता डा, विरेन्द्र सिंह कोविड में लापरवाही से होने वाली मौतों से सचेत करते हुए इसके लिए युद्ध स्तर की तैयारी की आवश्यकता बताई, और वैक्सीनेशन से जुड़ी लोगों में भ्रांतियों को दूर किया और टीकाकरण को जीवन रक्षा के लिये जरूरी बताते हुए वैक्सीनेशन की उपलब्धता पर चिंता जताते हुए केंद्र द्वारा वैक्सीन को राज्यों को बिना किसी भेदभाव के सुलभ करवाने पर जोर दिया।

जनस्वास्थ्य अभियान के राष्ट्रीय सह सयोंजक अमूल्य निधि ने भयावह आकर लेती कोविड महामारी की जरूरी रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूती और उसके महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य आमजन का बुनियादी अधिकार है, इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सार्वजनिक स्वास्थ्य तंत्र की मजबूती और इलाज की उपलब्धता हेतु आवश्यक आर्थिक संसाधन सुनिश्चित करके लोगों की जीवन रक्षा का पुख्ता इंतजाम करे। 

वैबीनार के वक्ताओं का परिचय राजस्थान नागरिक मंच के सचिव अनिल गोस्वामी ने कराया और वैबीनार में  राजस्थान के कई जिलों व संगठनों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के उनके क्षेत्र में आ रही समस्याओं व फीडबैक के आधार आए सुझावों जानकारी को संकलित कर मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज्ञापन भेजा। जिसमें कोविड की जांच का विस्तार, सार्वभौमिक टीकाकरण, अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर, आक्सीजन, दवाईकी उपलब्धता और निजी की लूट पर लगाम सहित अन्य सुझाव दिये। 

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लाड़ कुमारी जैन,कर्मचारी नेता आर सी शर्मा, सवाई सिंह, धर्मवीर कटेवा, कुणाल रावत,हेमलता कसौटियां,सुमित्रा चौपड़ा मुज़्ज़मील रिज़वी, विधा चौहान, घनश्याम कोतवानी, आफ़ताब खान, विकेक मीना, अनीस खान, भरत दोषी, मंजुला भारद्वाज, जोहना महारत, जयसिंह राजौरिया, हेमेंद्र गर्ग सहित राज्य भर से विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ता जुड़े थे।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget