आशा पटेल ०
गुरूग्राम, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने अप्रैल 2021 माह के लिए अपने सेल्स के आंकड़ों का ऐलान किया है। कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच घोषित सख्त लाॅकडाउन के चलते, होण्डा ने अपने सभी हितधारकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और देश भर में अपने नेटवर्क में इन्वेंटरी बिल्ड-अप से बचने के लिए अपने डिस्पैच को सक्रियता के साथ नियन्त्रित किया।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के पहले माह में होण्डा ने कुल 283,045 युनिट्स की बिक्री (घरेलू एवं निर्यात) दर्ज की जबकि घरेलु बाज़ार में कुल 240,100 दोपहिया वाहन बेचे। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के चलते राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के चलते पिछले साल की समान अवधि में घरेलु बिक्री शून्य रही थी।
विदेशी कारोबार विस्तार पर ध्यान केन्द्रित करते हुए होण्डा ने अप्रैल 2021 में कुल 42,945 युनिट्स का निर्यात दर्ज किया, जबकि पिछले साल अप्रैल माह में 2630 युनिट्स का निर्यात किया गया था। विश्वस्तरीय मांग बढ़ने के साथ होण्डा का निर्यात 36 महीनों में पहली बार 40,000 युनिट्स के आंकड़े को पार कर गया। होण्डा के भारत में निर्मित माॅडल्स अब यूरोप (एसपी 125) और जापान (भ्ष्दमेे सीबी 350 और सीबी 350आरएस) में भी उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
अप्रैल एवं आगामी महीनों में सेल्स के परफोर्मेन्स पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘अप्रैल माह की शुरूआत से क्षेत्रीय लाॅकडाउन्स का असर उपभोक्ताओं की भावनाओं पर पड़ा है। हालांकि व्यक्तिगत परिवहन की मांग अभी भी बनी हुई है और अर्थव्यवस्था मंे सुधार की गति एक बार फिर से कुछ महीने पीछे खिसक गई है, क्योंकि घर पर रहना अब भारत की पहली प्राथमिकता बन गई है। 1 मई से हमने मई के पहले पखवाड़े के लिए अपने सभी चारों प्लांट्स में उत्पादन गतिविधियों को अस्थायी रूप से रोक दिया है। कोवड की मौजूदा स्थिति और परिणामी लाॅकडाउन्स के मद्देनज़र हम कारोबार पर निगरानी रख रहे हैं। इस अनिश्चित समय के बीच हम अपने बिज़नेस पार्टनर्स को हर ज़रूरी सहयोग प्रदान करते रहेंगे, साथ ही अल्पावधि में तदनुसार अपनी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।’’
अप्रैल 2021 में मुख्य बिन्दुः
होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने किया अपने विदेशी कारोबार विस्तार वर्टिकल की स्थापना- होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया में इस बड़े संगठनात्मक बदलाव के साथ, होण्डा विश्वस्तरीय निर्यात हब के रूप में भारत को मजबूती से स्थापित करने के उद्देश्य के साथ 100 से अधिक एसोसिएट्स की क्षमता का उपयोग करते हुए सामरिक रूप से समेकित ैम्क्ठफ ;ैंसमेए म्दहपदममतपदहए क्मअमसवचउमदजए च्नतबींेपदह - फनंसपजलद्ध कार्यों को एक ही छत के नीचे लेकर आई हैं!
होण्डा के प्रीमियम मोटरसाइकल बिज़नेस नेटवर्क का विस्तारः होण्डा ने 6 नए शहरों- चेन्नई, हैदराबाद, जम्मू, लखनऊ, त्रिपुरा और अलाप्पुज़ा में उद्घाटन के साथ अपने बिगविंग डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार किया है।
होण्डा का रैड विंग बिज़नेसः क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को और सशक्त बनाते हुए होण्डा ने राजस्थान में 20 लाख दोपहिया उपभोक्ताओं की उपलब्धि का जश्न मनाया, इस अवसर पर उदयपुर में नए होण्डा एक्सक्लुज़िव आॅथोराइज़्ड डीलरशिप के साथ नेटवर्क का विस्तार भी किया।
सड़क सुरक्षाः हैदराबाद में टैªफिक टेªनिंग पार्क की छठी सालगिरह के मौके पर होण्डा ने 1.3 लाख से अधिक नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व पर शिक्षित किया। होण्डा मोटरस्पोर्ट्सः मार्क मार्कीज़ ने मोटो जीपी के दूसरे और तीसरे राउण्ड में रोचक वापसी की, रेपसोल होण्डा राइडर ने 7वें स्थान पर फिनिश किया और कुल 14वें स्थान पर रहे।
होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने किया अपने विदेशी कारोबार विस्तार वर्टिकल की स्थापना- होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया में इस बड़े संगठनात्मक बदलाव के साथ, होण्डा विश्वस्तरीय निर्यात हब के रूप में भारत को मजबूती से स्थापित करने के उद्देश्य के साथ 100 से अधिक एसोसिएट्स की क्षमता का उपयोग करते हुए सामरिक रूप से समेकित ैम्क्ठफ ;ैंसमेए म्दहपदममतपदहए क्मअमसवचउमदजए च्नतबींेपदह - फनंसपजलद्ध कार्यों को एक ही छत के नीचे लेकर आई हैं!
होण्डा के प्रीमियम मोटरसाइकल बिज़नेस नेटवर्क का विस्तारः होण्डा ने 6 नए शहरों- चेन्नई, हैदराबाद, जम्मू, लखनऊ, त्रिपुरा और अलाप्पुज़ा में उद्घाटन के साथ अपने बिगविंग डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार किया है।
होण्डा का रैड विंग बिज़नेसः क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को और सशक्त बनाते हुए होण्डा ने राजस्थान में 20 लाख दोपहिया उपभोक्ताओं की उपलब्धि का जश्न मनाया, इस अवसर पर उदयपुर में नए होण्डा एक्सक्लुज़िव आॅथोराइज़्ड डीलरशिप के साथ नेटवर्क का विस्तार भी किया।
सड़क सुरक्षाः हैदराबाद में टैªफिक टेªनिंग पार्क की छठी सालगिरह के मौके पर होण्डा ने 1.3 लाख से अधिक नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व पर शिक्षित किया। होण्डा मोटरस्पोर्ट्सः मार्क मार्कीज़ ने मोटो जीपी के दूसरे और तीसरे राउण्ड में रोचक वापसी की, रेपसोल होण्डा राइडर ने 7वें स्थान पर फिनिश किया और कुल 14वें स्थान पर रहे।
एक टिप्पणी भेजें