जयपुर नगर निगम की ओर से कोविड-19 से मृतकों की अंतिम यात्रा एवं ससम्मान अंतिम संस्कार की निशुल्क व्यवस्था
जयपुर-कोविड-19 से संक्रमित मृतकों की अंतिम यात्रा एवं ससम्मान अंतिम संस्कार नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा निशुल्क किया जा रहा है। आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि निगम की ओर से सभी व्यवस्थाएं निशुल्क की गई है। आमजन किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार से भ्रमित ना हो और किसी को कोई भी धनराशि न दे।उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित मृतकों को अस्पताल/ निवास से आदर्श नगर शमशान , घाटगेट कब्रिस्तान एवं शास्त्री नगर कब्रिस्तान तक लाने के लिए 12 एंबुलेंस एवं दस लेबर कार्यरत है। लेबर कार्य के लिए विवेकानंद सिक्योरिटी सर्विसेज को जिम्मेदारी दी गई है। जिनके मोबाइल नंबर 7791000031 है।
इसी प्रकार कोविड-19 से संक्रमित मृतकों के ससम्मान अंतिम संस्कार के लिए श्रीनाथ गोशाला चैरिटेबल ट्रस्ट को जिम्मेदारी दी गई है। ट्रस्ट महासचिव आरके सारा का मोबाइल नंबर 941 4048 374 है। घाटगेट एवं शास्त्री नगर कब्रिस्तान में मस्जिद कब्रिस्तान समिति के सदस्यों रियाजुद्दीन के (मोबाइल नंबर 98290 77880) व जावेद अख्तर (मोबाइल नंबर 88905 03777) की देखरेख में सुपुर्द ए खाक का कार्य किया जा रहा है।
परिजनों एवं श्रमिकों के लिए छाया पानी की विशेष व्यवस्था मृतकों के परिजनों एवं इस कार्य में लगे हुए श्रमिकों आदि के लिए छाया हेतु टेंट, बैठने के लिए बेंच एवं पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। मृतकों के रिकॉर्ड संधारण एवं साफ सफाई, कूलरों में पानी भरने तथा आमजन को पानी पिलाने की व्यवस्था के लिए निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
अंतिम संस्कार प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों के लिए पीपीई किट मास्क , ग्लव्स, सैनिटाइजर आदि कोविड प्रोटोकॉल की पालना हेतु निगम की ओर से निशुल्क दिए गए हैं। सभी एंबुलेंसो को प्रत्येक चक्कर पर सैनिटाइज करने के लिए श्मशान के बाहर स्थाई रूप से फायर ब्रिगेड लगाई गई है।
दोनों निगमों ने जारी कर रखे हैं हेल्पलाइन नंबर-कोविड-19 मृतकों की अंतिम यात्रा एवं ससम्मान अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम ग्रेटर एवं हेरिटेज द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के हेल्पलाइन नंबर 0141-2602666 व ग्रेटर के हेल्पलाइन नंबर 01412742181 हैं।
लोग भ्रमित ना हो इसके लिए बैनर भी लगाए गए हैं- निगम द्वारा अंतिम यात्रा एवं ससम्मान अंतिम संस्कार की व्यवस्था निशुल्क की गई है आमजन भ्रामक प्रचार से भ्रमित ना हो वह किसी को कोई धनराशि ने दे इसके लिए आदर्श नगर शमशान के बाहर ऐसा संदेश लिखें बैनर भी लगाए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें