Halloween Costume ideas 2015

जयपुर में औषधि नियंत्रक दल ने की कार्रवाई 11 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस 5 से 15 दिनों के लिए किये निलंबित



० आशा पटेल ० 

जयपुर। राजधानी क्षेत्र में दवाओं की कालाबाजारी रोकने व दवाओं के निर्धारित दर से अधिक की वसूली पर अंकुश लगाने के लिए बनाई टीम ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। इनमें से 11 मेडिकल स्टोर में अनियमितता मिलने के कारण दंडस्वरूप कुछ दिनों के लिए लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।

सहायक औषधि नियंत्रक दिनेश तनेजा ने बताया कि शहर में दवाओं की कालाबाजारी व ग्राहकों से निर्धारित दर से अधिक दर पर पैसा वसूलने की शिकायत पर दल ने शहर के कई मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इनमें से 11 मेडिकल स्टोर्स पर कई अनियमितताएं पाई गई। उन्होंने बताया कि इन मेडिकल स्टोर द्वारा बिना चिकित्सकीय परामर्श पत्र के कोरोना की औषधियों का बेचान करना, बिना बिल के एवं रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में औषधियों का बेचान करना, कोरोना महामारी में काम आने वाले उपकरण, मास्क इत्यादि की मनमानी कीमते वसूलना इस प्रकार की अनियमितताएं पाई गई।

 तनेजा ने बताया कि मैसर्स मोनू फार्मेसी, मालवीय नगर, मैसर्स नेचर मेडिकेयर, राजा पार्क, पार्श्व कैमिस्ट, जवाहर नगर, मुकुन्द फार्मेसी एण्ड मेडिकल, बालाजी मेडिकोज, शास्त्री नगर, राधिका फार्मेसी, एण्ड जनरल कॉस्मेटिक, मानसरोवर, पृथासावी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, जगतपुरा, श्रीश फार्मा, मालवीय नगर, अशोक मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, मुरलीपुरा का लाइसेंस 5 से 15 दिनों के लिए निलंबित किया गया है। इन दिवसों में यह मेडिकल स्टोर आमजन के लिए बंद रहेंग
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget