Halloween Costume ideas 2015

योजना का लाभ आम आदिवासी एवं वंचित वर्ग के लोगों को मिलना शुरू

० संत कुमार गोस्वामी ० 

बिहार -चकाई। सोनो प्रखंड अंतर्गत अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र चरकापत्थर के हाई स्कूल मैदान में कृषि विज्ञान केंद्र, जमुई द्वारा TSP अंतर्गत कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप सह उपादान वितरण समारोह में मंत्री सुमित कुमार सिंह शामिल हुए। मौके पर उपस्थित हजारों आदिवासी माता बहनों और लोगों के बीच कुदाल, खुरपी, बत्तक, बकरी, बटेर, सूअर, चूजा सहित अन्य कृषि से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 6 वर्षों के बाद पुनः इस योजना का लाभ आम आदिवासी एवं वंचित वर्ग के लोगों को मिलना शुरू हुआ।

 एक समय था, जब प्रशासन की उपस्थिति के बिना यहां कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता था। मैं यहां आने की कोशिश करता था, तो प्रशासन से अनुमति नहीं मिलती थी। अपने ही क्षेत्र के लोगों बीच न पहुंच पाना, उनकी मदद नहीं कर पाना, उनका दुःख-दर्द नहीं बांट पाना, उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा पाना हमारे लिए काफी कष्टकारक था। लेकिन, मैनें हार नहीं माना और लगातार प्रयास करता रहा। फिर प्रशासन को राजी किया, उनकी उपस्थिति में यहां कर्यक्रम करना शुरू किया। पहली बार यहां के लोगों की समस्याओं को देखकर मन द्रवित हो गया था। हमने लोगों से संवाद स्थापित करना शुरू किया। 

समस्याओं से अवगत हुआ और अपने स्तर से उसका समाधान का प्रयास शुरू किया। सोनो-चकाई के महान नागरिकों ने मुझे एकबार फिर से अवसर दिया है, मैं हृदयतल से अपने दायित्व निर्वहण के प्रयास में जुट गया हूं।इस अवसर पर अटारी पटना के निदेशक डॉ अंजनी कुमार सिंह , प्रसार शिक्षा बासु पटना के निदेशक डॉ एके ठाकुर , वरीय वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ सुधीर कुमार सिंह , कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार सिंह  समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget