जयपुर -भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर द्वारा टोंक रोड में हाफ डे सेमिनार का आयोजन किया गया भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर चैप्टर की अध्यक्षा सुश्री सीएस रिया शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोली अग्रवाल इनकम टैक्स कमिश्नर जयपुर रही
अध्यक्षा सुश्री रिया शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया की आज के दौर में सीएस प्रोफेशन के लिए राजस्थान में क्या क्या संभावनाएं और कठिनाइयां हैं इस पर अपने विचार रखें। पहले टेक्निकल सेशन में सीए दीपक जैन ;दिल्ली ने अपना वक्तव्य दिया।
दूसरे सेशन में पैनलिस्ट सीएस पूजा चंदानी पूर्व अध्यक्षा जोधपुर चैप्टर सी एस मीना मंघनानीए अध्यक्षा अजमेर चैप्टर एवं सीएस अनूप जगेतीअए सेक्रेटरी भीलवाड़ा चैप्टर ने अपने विचार रखें। पूर्व अध्यक्ष सीएस डॉ श्याम अग्रवाल ने बताया कि हमें पंचायत गवर्नेंस कोड पर ध्यान देना चाहिए और गांव पंचायत में गवर्नेंस कोड बहुत ही बढ़िया होता है।
कार्यक्रम का संचालन सीएस अभिषेक गोस्वामी सचिव जयपुर चैप्टर ने किया द्य कार्यक्रम में मैनेजिंग कमेटी सदस्य सीएस नितिन हॉतचंदानीए सीएस राहुल शर्मा एवं उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष सीएस विमल गुप्ता मौजूद रहे द्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कंपनी सेक्रेट्री एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें