जयपुर। बेरोजगारों के लिए लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर ने एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसके तहत शिक्षित एवं अशिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न प्रकार के रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। क्लब के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनाकाल से ही जारी मंदी के दौर में लाखों लोगों के रोजगार छीन गए हैं, जिसके चलते बेरोजगारों की संख्या बढ़ गई है।
ऐसी स्थिति में लोगों को जीवन यापन करने और अपने परिवार का भरण पोषण करने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से बेरोजगारों को राहत दिलाने के लिए उन्हें रोजगार दिलाने का सार्थक प्रयास शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत किसी भी तरह के जॉब के लिए जरूरतमंद व्यक्ति अपना बायोडाटा लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर को दे सकता है ताकि काबिलियत के अनुरूप बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। पवन ने बताया कि क्लब के इस अनूठे पहल की सराहना करते हुए अन्य संस्थाओं ने भी अपना समर्थन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें