० नूरुद्दीन अंसारी ०
गुरुग्राम : भारत में निजी क्षेत्र की शीर्ष गैर-जीवन बीमा कंपनी ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेस ने दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी के मामलों को सुलझाने में सराहनीय योगदान के लिए गुरुग्राम स्पेशल टास्क फोर्स (STF) टीम को सम्मानित किया है. ICICI लोम्बार्ड ने जिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया है उनमें पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG), पुलिस अधीक्षक (SP), पुलिस उप अधीक्षक (DSP) शामिल हैं, इन सभी लोगों को वाहन चोरी के अपराध मामलों को सुलझाने में सहयोग के लिए प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
दिल्ली देश में वाहन चोरी का केंद्र बन गया है, इसे देखते हुए ICICI लोम्बार्ड की वाहन चोरी रिकवरी टीम ने चोरी गये वाहनों की रिकवरी के लिए कई प्रोजक्ट शुरू किये हैं. लॉकडाउन के दौरान इस बीमा कंपनी ने ऐसा ही एक प्रोजेक्ट लागू किया था और इससे हासिल जानकारी एसटीएफ को दी थी. एसटीएफ के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.
इस अवसर पर ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के सीएफओ एवं सीआरओ गोपाल बालचंद्रन ने कहा, 'देश में वाहन चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं. हम DIG STF श्री बी. सतीश आईपीएस और एसटीएफ गुरुग्राम के एसटीएफ अधिकारियों के प्रति इस बात के लिए हृदय से आभारी हैं कि उन्होंने हमारे अनुरोध पर असाधारण तरीके से काम किया. हम उनकी इस कार्य भावना और प्रतिबद्धता के लिए उन्हें सैल्यूट करते हैं. ICICI लोम्बार्ड वाहन चोरी के मामलों को सुलझाने में हरियाणा पुलिस की मदद का अपना प्रयास जारी रखेगी.’
DIG STF श्री बी सतीश आईपीएस ने कहा, ‘हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ICICI लोम्बार्ड की शिकायत पर एसटीएफ टीम के पुलिस अधिकारियों ने तत्काल दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और पूरे गैंग तथा उसके सदस्यों का भंडाफोड़ किया. एसटीएफ गुरुग्राम ने सराहनीय कार्य किया है और वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने में उसका महत्वपूर्ण योगदान है. ICICI लोम्बार्ड इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए जिस तरह का काम कर रही है, उसके लिए हम उसके प्रति भी आभारी हैं. इससे समूचे बीमा उद्योग को काफी मदद मिलेगी.’
एक टिप्पणी भेजें