Halloween Costume ideas 2015

घरेलु हिंसा पीड़ित महिलाओं को रोजगार से जोड़ना अहम् : देवेंद्र कुमार

⧭ इरफ़ान राही ⧭ 

नयी दिल्ली - उत्तर पूर्वी जिले के मुस्तफाबाद इलाके मे सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने गूँज संस्था के साथ मिलकर घरेलु हिंसा पीड़ित महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 20 महिलाओं को सिंगर कंपनी की बिजली द्वारा चलित सिलाई मशीन मुफ्त मे दी गयी इस मोके पर यमुना विहार SDM देवेंदर कुमार उपाध्याय मुख्य अतिथि व् गूँज संस्था से नवीन कुमार यादव विशिष्ट अतिथि रहे

सोफिया एन जी ओ व् टैक महिंद्रा फाउंडेशन मिलकर यमुना विहार मे एक सोफ़िया स्मार्ट सेंटर के नाम से ट्रेनिंग सेंटर चलाते है जिसमे घरेलु हिंसा पीड़ित महिलाओं को फैशन डिजाइनिंग मे ट्रेनिंग देकर उन्हें खुद अपना काम करने के लिए प्रेरित किया जाता है व् उनकी अपने काम को शुरू करने मे मदद की जाती है जिससे वो अपना रोजगार शुरू कर सके I गूँज के "वापसी" प्रोग्राम के जरिये जिनका कोरोना के दौरान काम चला गया या वो काम करना चाहती है तो उनकी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लेन के लिए वापसी प्रोग्राम के तहत सिलाई मशीन दी गयी है  

इस मोके पर उपाध्याय ने कहा कि क्या कोई संस्था घरेलु हिंसा पीड़ित महिलाओं के उत्थान के लिए इस तरह से ट्रेनिंग करवा कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए ऐसा कर सकती है मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ और बेहद ख़ुशी भी हुई कि हमारे क्षेत्र मे ऐसा काम भी सोफिया कर रही है मुझे ऐसा लगता है कि यह दिल्ली का पहला सेंटर होगा जहाँ पर पीड़ित महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से जोड़े जाने की पहल सोफिया व् टैक महिंद्रा फाउंडेशन ने की है महिलाओं को सिलाई मशीन देने के साथ साथ उन्हें गाँधी नगर जैसी मार्किट से काम लेकर देने की जिम्मेदारी भी संस्था ले रही है तो इससे बड़ी बात कोई नहीं हो सकती बस अब प्रशिक्षित महिलाओं को आगे आकर काम करके आगे बढ़ने की जरूरत है

संस्था के अध्यक्ष सुहैल सैफी ने कहा कि घरेलु हिंसा पीड़ित महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के साथ साथ, संस्था उनके जो कोर्ट केस चल रहे है उनमे फ्री वकील दिलवाकर भी मदद करती  है इसके साथ साथ उनकी काउन्सलिंग भी अनुभवी काउंसलर के द्वारा करवाई जाती है जिससे वो ट्रेनिंग पर पूरा फोकस कर सके और अच्छे से ट्रेनिंग ले सके i  सोफिया दिल्ली की पहली ऐसी संस्था है जो घरेलु हिंसा पीड़ित महिलाओं को ट्रेनिंग देकर सीधा रोजगार से जोड़ रही है हमे ख़ुशी है कि इस काम मे गूँज ने भी हमारी पूरी मदद की है

इस मोके पर नदीम, सर्वेश, रशीद, पार्वती, शोभा, संगीता, सबज़ार मोज़ा, सुभाषनी रतन, पूजा, सुनील दत्त, नावेद, इमरान शमरीन, जोगिन्दर आदि मौजूद रहे प्रोग्राम का सञ्चालन मशहूर शायर दानिश अय्यूबी ने किया 

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget