0 इरफ़ान राही 0
दिल्ली -उत्तर पूर्वी जिले के मुस्तफाबाद इलाके मे हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (MREC ) व् सौफिया एन. जी ओ. ने मिलकर जरूरतमंदो को कम्बल वितरण किये जिसमे उर्स समिति के चेयरमैन एफ. आई. इस्माईली ने कहा कि जरूरतमंदो की जरूरत को समझना व् उस पर काम करना सोफिया संस्था का हमेशा से काम रही है और आज हमदर्द जैसी बड़ी संस्था के साथ मिलकर सर्दी से राहत अभियान चला कर जरूरत मंदो को इस घनी सर्दी मे कम्बल देना बहुत ही पुन्न का काम है इस देश मे जब तक अच्छी संस्थाएं रहेंगे तब तक गरीब व् जरूरतमंदो को मदद मिलती रहेगी मै व् मेरी पूरी टीम हमेशा आपके साथ है व् इस क्षेत्र मे जब भी किसी को जरूरत हो तुरंत संपर्क करे सभी की समस्यायों को हल किया जायेगा
जावेद नसीम ने कहा कि सोफिया संस्था ने हमारे काम को आसान बना दिया है हम एक ऐसा संस्था चाहते थे जो जमीनी स्तर पर लोगो की सीधे मदद कर सके सर्दी से राहत अभियान को सही दिशा देने का काम सोफिया ने किया है हम आगे भी सामाजिक कामों को करने के लिए सोफिया की मदद लेते रहेंगे
संस्था के अध्यक्ष सुहैल सैफी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के साथ मिलकर उन सभी जरूरत मंदो तक पहुंचना है जहाँ तक सुविधायें नहीं पहुँच पाती है इस महामारी के समय मे लोगो के रोजगार चले जाने के बाद आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो गयी है व् दो वक्त का खाना भी मुश्किल से जुटा पा रहे है ऐसे मे गरम कपडे लेना या कम्बल लेना नामुमकिन है ऐसे मे ठण्ड से लोगो व् बच्चों को बचाना संस्था की व् हर एक जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी है सोफिया संस्था उसी जिम्मेदारी को निभा रही है मशहूर शायर दानिश अय्यूबी ने प्रोगाम का सञ्चालन किया
इस मोके पर अहमद नदीम , पार्वती, शोभा, सीमा, समरीन, विकास, जोगिन्दर, सर्वेश पांडेय, अंजू व् गौरव आदि मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें