० आशा पटेल ० ।
जयपुर - लोहड़ी एवं मकरसंक्रांति के अवसर पर अन्नदाताओं के महत्व को याद करते हुए. राजस्थान नागरिक मंच के सचिव अनिल गोस्वामी ने बताया कि फोरम फोर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी (FDCA) राजस्थान, समग्र सेवा संघ राजस्थान, जनवादी महिला समिति, जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान, सीटू, एटक, एनएफआईडब्लू,
एपीसीआर, मसीही शक्ति समिति, अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन, राजस्थान नागरिक मंच तथा जयपुर के सभी संवेदनशील नागरिकों के संयुक्त तत्वावधान में किसान आन्दोलन के समर्थन में शहीद स्मारक, गवर्नमेंट होस्टल पर पतंगों और गुब्बारों पर किसानों के आंदोलन के समर्थन में संदेश लिख कर उड़ाए गये और किसानों के साथ एकजुटता दिखाई गई। इस कार्यक्रम में सर्वधर्म सद्द्भाव और एकजुटता में विश्वास रखने वाले लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजस्थान समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह, डा. मुहम्मद इकबाल सिद्दीकी, सुमित्रा चोपड़ा, सुनीता चतुर्वेदी, धर्मवीर कटेवा, फादर विजय पाल, एडवोकेट अरविंद भारद्वाज, रामचंद्र शर्मा, अनिल गोस्वामी, भूरेसिंह, हेमेंद्र गर्ग, कुणाल रावत, रमेश शर्मा, एडवोकेट सआदत अली, टेकचन्द राहुल, मुज़म्मिल रिज़वी, विजय सिंह, निशात हुसैन, नीरज चौहान, जयसिंह राजोरिया, गोपाल शरण, हारून रशीद सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें