कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि सिवान एसडीएम जिला सूचना पदाधिकारी अन्य पदाधिकारी गण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को सफल बनाया। लोक गायक शंभू सोनी की आवाज में दीप जले चले आना से की गई संस्था के चेयरमैन विकास को संकर कार्यकारिणी अध्यक्ष जनता और भी आनंद ने बतौर कार्यक्रम संचालक अतिथि स्वागत भाषण संस्था पर एक परीक्षा हेतु आमंत्रित किया
पत्रकार समाज का एक ऐसा ही ना होता है जिसमें सब कुछ पढ़ डिस्टर्ब होता है सच्चाई नैतिकता पूर्वक रखते हुए अपनी जान की परवाह भी नहीं करता तो किसी ने कहा कि पत्रकारों को दिल से सम्मान मिल जाए यही बहुत है क्योंकि आज की दौड़ में पत्रकारों का आम आदमी लायक ही ध्यान से जीतने हेतु सुविधा के वंचित रहना पड़ता है फिर भी जोश और जज्बा को कम नहीं होने देते पत्रकार आने आपको समाज के प्रति समर्पित करके अपना भी ख्याल नहीं रखता उसी घर परिवार होता है
परिचर्चा के दौरान सिवान के वरिष्ठ और प्रभुत्व पत्रकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया जिन्होंने अपना पूरा जीवन पत्रकारिता करने में लगा दिया और अच्छा खासा समय दिया उनके मुख के रूप में मुरलीधर शुक्ला जी पांडे रामेश्वरी प्रसाद कौशलेंद्र पाठक बुद्धदेव तिवारी रामबाबू गुप्ता धनंजय मिश्रा और मरणोपरांत स्वर्गीय जितेंद्र आर और स्वर्गीय शमीम अहमद थे
सांसद 2000 से 2005 तक दहशत भरे सिवान में निर्भीक और जान हथेली पर रखकर उन पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपना और अपने परिवार की परवाह किए बिना तत्कालीन समय में लोगों को जागरूक करने में तत्पर रहे जिसमें डॉ अशोक बहुमुखी प्रतिभा मुख्य पत्रकार अमरनाथ शर्मा मनोज सिंह अरविंद पांडे जावेद अख्तर मिथिलेश सिंह अवधेश शर्मा विजय पंडित राजेश कुमार राजू जी शामिल थे कृष्ण कुमार को बुद्धिजीवी पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया उसके बाद कीर्ति पांडे जी बाल्मीकि मनीष जी प्रमोद रंजन जी अरविंद पाठक जी अकाश कुमार मृत्युंजय कुमार डॉ राकेश कुमार अनीश पुरुषार्थ जमाले फारुख सहित प्रखंड के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया.
० संवाददाता संत कुमार गोस्वामी ०
एक टिप्पणी भेजें