Halloween Costume ideas 2015

दीपावली की शुरुआत व्यापारियों के लिए मंगलकारी रही



0 संत कुमार गोस्वामी 0

बिहार (सारण) मशरक प्रखंड क्षेत्र में धनतेरस के साथ ही शुरू हुई दीपावली की शुरुआत व्यापारियों के लिए मंगलकारी रही। शानदार ढंग से सजे बाजारों में धनतेरस पर ग्राहकों की भारी भीड़़ लगी रही। लोगों ने जमकर खरीदारी की। विशेषकर सोने-चांदी के गहने और बर्तनों की दुकानों पर भारी भीड़ रही। 

इस दिन लाखों की बिक्री हुई।कोरोना काल में लगी लाॅक डाउन के बाद दुकानदारों की हालत खस्ताहाल थी कि उसके बाद प्रखंड क्षेत्र में आयी विनाशकारी बाढ़ ने तो दुकानदारों की कमर ही तोड़ दी थी।पर अब दीपावली और महापर्व छठ पूजा को देखते हुए दुकानदारों के चेहरों पर रौनक लौट आई। वाहनों के शो-रूम पर भी एक ही दिन में दर्जनों वाहन बिक गए। धनतेरस पर सोने-चांदी के गहने और नए बर्तन  लोगों ने जमकर खरीदें। जिसके चलते स्टेशन रोड,गोला रोड के आभूषण दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही।

 आभूषण बाजार समेत अधिकांश दुकानों पर मिट्टी के गणेश लक्ष्मी के अलावा प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति की जमकर खरीदारी की। इस बार मूर्ति चालीस रूपये से लेकर छ सौ रुपए तक बिकी।साथ ही मिट्टी के दीयों की भी बिक्री हुई। इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर रंग बिरंगी झालर व बल्बो की भी बिक्री तेज रही। मशरक बाजार के अलावा प्रखंड क्षेत्र के गांवों में भी दुकानों पर विशेष रौनक रही। 

बाजार क्षेत्र में अधिकतर दुकानों के सामने टेंट लगाकर दुकानदारों ने काफी आगे तक सामान सजा रखे हैं। इस मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने धनतेरस को लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा बाजार क्षेत्र में यातायात सुचारू रूप से बनाएं रखने के लिए गश्त लगाए रखा और पैदल गश्त जवानों को भी लगा रखा है ।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget