० संत कुमार गोस्वामी ०
बिहार - छपरा मशरक बहरौली पंचायत मुखिया अजीत सिंह और ग्रामीण जनता की सहयोज से पंचमुखी हनुमान मंदिर के चौथे स्थाना दिवस के मौके पर पूजा हवन ,सुंदरकांड पाठ का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है बहरौली पंचायत मुखिया अजीत सिंह ने अपने क्षेत्र में काफी विकास किए । भक्ति में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है।
गायक राधे श्याम सिंह ने भक्ति मय माहौल में कहा भगवान के आगे सैप दे तो हर काम सफल हो जायेगा ।जीवन को सौप दिया भगवान तुम्हारे चरणों में भक्तो को सराबोर कर दिए। पूजा समिति के अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह है । पूजा प्रिंस पांडे के द्वारा किया गया सुंदरकांड पाठ गायक मनीष मसरखिया, राधे श्याम सिंह ,मोलकमलेश सिंह आदि के द्वारा पाठ किया गया नवल सिंह , सरबजीत सिंह ,अरुण सिंह, इंद्रासन सह , सूर्य नाथ सिंह , गौतम राम, राहुल सिंह , प्रिंस पांडे , ध्रुप नाथ शर्मा ,बृजेश कुमार सिंह आदि भक्त गण मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.