Halloween Costume ideas 2015

आईआरसीटीसी द्वारा मार्च माह में पुनः विशेष भारत दर्शन ट्रेन का संचालन


० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली - आगरा, मथुरा, टूण्डला, फिरोजाबाद, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, झांसी, जालौन एवं उरई क्षेत्र के यात्रियों के लिए इस क्षेत्र से चलाई जाने वाली भारत दर्शन ट्रेन में क्षेत्रवासियों द्वारा काफी उत्साहवर्धक बुकिंग कराई गई। इस यात्रा में जगन्नाथपुरी, गंगासागर, गया, बैद्यनाथ मन्दिर के दर्शन के अलावा अयोध्या में रामलला और काशी विश्वनाथ कारीडोर वाराणसी शामिल हैं।

क्षेत्रवासियों द्वारा तीर्थ यात्रा के प्रति इस झुकाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि मार्च माह में होली के उपरान्त एक और सेवा दिनांक 21.03.2022 से 30.03.2022 तक शुरू की जाये। यात्रा का मुख्य आर्कषण अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), बैद्यनाथ मन्दिर (जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मन्दिर एवं कोणार्क मन्दिर, गया में विष्णुपाद मन्दिर आदि धार्मिक स्थल हैं।

इस यात्रा का पैकेज 09 रात्रि एवं 10 दिन का हैै। इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति मा़त्र 9450/-रूपया है।
इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर एवं लखनऊ से उपलब्ध है।

इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं। भारत दर्शन यात्रा के दौरान हाइजिन के हाई स्टैंडर्ड रखे जाते हैं एवं कोविड सेफ्टी प्रोटेकॉल के विभिन्न उपायों का अनुपालन करते हुऐ यात्रा सम्पन्न करायी जाती है।इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैे।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget