नयी दिल्ली - आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन, ऑल इंडिया न्यूज़ एजेंसी, राजकुल फाउंडेशन और जनता की रसोई सहित जन एकता फाउंडेशन के तत्वाधान में एक शाम वर्दी के नाम और नारी सम्मान समारोह दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ध्रुव अग्रवाल के बी सिंह संरक्षक के रूप में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञान सुधा पूर्व जस्टिस एवं के वी बालाकृष्णन फॉर्मर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एवं सुप्रिया सुले मेंबर ऑफ लोकसभा, पदमश्री शोमा घोष जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शो आइडल पूजा एस दहाले रही कार्यक्रम में विशेष सहयोग के रूप में दीपक अग्रवाल, अशोक योगी, डॉक्टर संदेश यादव का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण चौहान, वीके मिश्रा आर्यन, राज कुंद्रा, प्रदीप चौहान,सौरभ शर्मा आदि लोगों द्वारा आयोजित किया गया। विशेष अतिथि के रुप में हेमा द्विवेदी, मुकेश कुमार पवार, अनीता दीक्षित आदि उपस्थित रहे एवं सुनील कुमार बोकोलिया को कार्यक्रम में स्वर्गीय लता मंगेशकर एवं स्वर्गीय बप्पी लहरी को इनके द्वारा श्रद्धांजलि प्रदान दी गई आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर वीके मिश्रा आर्यन ने कहा कि इस विशेष सम्मान समारोह में देश व समाज हित में विशेष कार्य करने वाले सभी समाज सेवकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदान करना एवं देश में उभरते हुए युवा होनहार कलाकारों को मौका देना है।
सम्मानित हुए देश के समाज सेवक एवं सेविकाओं के नाम विशेष रूप से देश के प्रसिद्ध समाजसेवी व महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा जी को महिलाओं की सुरक्षा के लिए किये जा रहे निरंतर कार्यो के लिए व कोरोना योद्धा के रुप मे सम्मानित किया गया। उन्होने जो कोरोना महामारी के दौरान जहाँ केंद्र सरकार व राज्य सरकारें मजदूर वर्गों तक नही पहुँच पा रही थी वहाँ पर इनकी महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट ने पहुँचकर मजदूर वर्गों तक मदद की व उनको राशन वितरण किया और उनको जरूरत सामाग्री भी मुहैया कराई व दिल्ली मे कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को कम करने के लिए व दिल्ली सरकार द्वारा की गई लापरवाही को उजागर करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट मे जनहित याचिका दायर की
और साथ ही साथ जब देश मे कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण देश मे आपातकालीन स्थिति मे जब देश मे रेमेडसीवर इन्जेक्शन, आक्सीजन सिलेंडरों व वेंटिलेटर की कमी हो रही थी व रोगियों को यह सुविधाएँ नही दी जा रही थी व देश मे कालाबाजारी चरम पर पहुँचने वाली थी तो उस कालाबाजारी को रोकने के लिए देश के सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) मे कालाबाजारी को रोकने के लिए जनहित याचिका दायर की और इन दोनो याचिकाओ का फैसला महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के पक्ष मे आया। प्रमुख समाजसेवी वासुदेव बादल, श्री राम,
डॉ शिवानी, डॉक्टर सुनित सैनी, पुष्पराज सक्सेना, शंकर डे, फिरोज आलम, मोहम्मद वसीम, दिनेश शर्मा, बॉलीवुड सिंगर अली रजा पठान, अमित कुमार, रुचि चौहान, हेमलता सरकार, रोशन कुंद्रा, शिव कुमार पंडित, विपिन राजपूत, गुलशन गुगनानी आदि समाज सेवकों का हुआ सम्मान कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों में विशेष कार्य करने वाले सभी होनहार समाजसेवक एवं सेवकों को एक मंच प्रदान करना युवाओं में परिवर्तन लाना साथ ही होनहार कलाकारों को मंच प्रदान करना है
एक टिप्पणी भेजें