Halloween Costume ideas 2015

नरेंद्र सिंह नेगी के नये गीत में गायिकी संगीत और रिदम में ताजगी

० योगेश भट्ट ० 

देहरादून - नरेंद्र सिंह नेगी के नये गीत में गायिकी संगीत और रिदम में ताजगी लगी। बाकी कुछ समय से नेगी जी लेखनी में जो भी नई रचनाएं आ रही वो स्तरीय तो हैं पर उनके कद अनुरूप नही लगती वर्तमान में गढ़वाली साहित्य में लेखन में नई कथावस्तु साहित्यकार नरेंद्र कठैत लेखन में नजर आती है जिनके एक एक शब्द में साहित्य शिल्प दिखता है बाकी गढ़वाली रचनाएँ मंचीय स्तर की हो रही है।

 बाकी नेगी जी का नया गीत स्तरीय है गीत में जून(चांद) वाली  अंतरा काफी नई लगी  और बारहखड़ी वाली काफी आकर्षक है। गीत फिल्माकंन काफी सुन्दर हुआ है शुभकामनाएं पर नेगी जी नई शिल्प और कथावस्तु अनुरूप की उम्मीद एक बार फिर बनती नाम के अनुरूप । बाकी भविष्य जब सम्पूर्ण आकलन होगा गीतों यह सभी रचनाएँ स्तरीय श्रेष्ठ ही होंगी पर वर्तमान में कुछ समय नेगी जी कलम नया शिल्प नही आया नई रचनाएँ जरूर आ रही हैं । बाकी गीत बहुत मेलोडियस है  हर बार की तरह।शुभकामनाएं

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget