नई दिल्ली -भारत की नं. 1 इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी, हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा ग्रुप ने देश में इलेक्ट्रिक वाहन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक की वृद्धि व विस्तार योजनाओं के तहत साझेदारी करने की घोषणा की। यह सामरिक साझेदारी देश में इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने की दर में तेजी लाने के लिए अनेक क्षेत्रों में सहयोग का सृजन करेगी।
इस गठबंधन के तहत, महिंद्रा ग्रुप बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हीरो की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाईक - ऑप्टिमा एवं निक्स का निर्माण अपने पीतमपुर प्लांट में करेगा। इस सहयोग एवं अपनी मौजूदा लुधियाना सुविधा के विस्तार के साथ, हीरो साल 2022 तक हर साल 1 मिलियन से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने में सक्षम होगा। इससे वो परिवहन के स्वच्छ माध्यम को अपनाए जाने को प्रोत्साहित करने में समर्थ बनेंगे।
इस घोषणा के बारे में, नवीन मुंजल, एमडी, हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा, ‘‘महिंद्रा ग्रुप कई सालों से इलेक्ट्रिक थ्री एवं फोर व्हीलर्स के क्षेत्र में अग्रणी है और उपभोक्ता एवं बी2बी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन की ओर परिवर्तन लेकर आ रहा है। इस साझेदारी द्वारा हम अपनी निर्माण क्षमता का विस्तार करने तथा महिंद्रा ग्रुप की मजबूत सप्लाई चेन का7 उपयोग देश में नए केंद्रों तक पहुंचने के लिए आशान्वित हैं।
एक टिप्पणी भेजें