Halloween Costume ideas 2015

मस्जिदों के जरिये दिया जाये सुरक्षा का सन्देश : गिरीश जैन

० इरफ़ान राही ० 

नयी दिल्ली- उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुराने मुस्तफाबाद इलाके के जामा मस्जिद मे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे इससे पूर्व  एक मीटिंग दयाल पुर SHO गिरीश जैन व् इलाके के इमामों के साथ रखी गयी जिसमे गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने के लिए लोगो को जागरूक किया जिसमे लावारिश वस्तुओं और वाहनों से दूर रहे, आस पास के सभी लोगो को सावधान करे और भगदड़ न मचाये, पुलिस नियंत्रण कक्ष को 112 नंबर पर व् अपने आस पास के पुलिस थाने व् चौकी मे तैनात पुलिस कर्मियों को सूचित करे ।

इस करोना जैसी महामारी मे अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए सामाजिक दुरी का पालन करे व् सदैव मास्क पहने व् अपने हाथों को बार बार साबुन से धोये व् भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचेगिरीश जैन ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मोके पर सभी मस्जिदों के जरिये ये सन्देश जाना चाहिए जिससे इलाके मे होने वाली किसी भी अनहोनी से बचा जा सके , इलाके के सभी जिम्मेदार लोगो का सहयोग मुझे हमेशा मिलता रहा है व् हम सब मिलकर पुलिस की मदद करते है , उन्होंने लोगो से अपील की कि जिनके घरों मे किरायेदार है वो सभी अपने किरायेदारों का वेरिफिकेशन करवा ले जिससे इलाके की सुरक्षा के साथ समझौता न किया जा सके

सोफिया संस्था  के अध्यक्ष व् सामाजिक कार्यकर्ता  सुहैल  सैफी ने कहा कि हमे पुलिस के साथ कंधे से कन्धा मिलकर साथ चलने की जरूरत है जिससे समाज मे फ़ैली बुराई को रोका जा सके गणतंत्र दिवस के मोके पर हमे और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है जिससे कोई असामाजिक तत्व माहौल न बिगाड़ सकें।इस मोके पर इलाके की सभी मस्जिदों के इमाम व् जिम्मेदार लोगो ने शिरकत की , जामा मस्जिद के सदर अब्दुल रेहमान, मौलाना अकील अहमद, नदीम , डॉक्टर उस्मान, रशीद अली, मौलाना इरशाद आदि लोग शामिल हुए

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget