Halloween Costume ideas 2015

बायजूस और द अक्षय पात्र फाउंडेशन ने सुविधा से वंचित स्‍टूडेंट्स की शिक्षा में सहयोग देने के लिये गठंबधन किया

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली - विश्‍व की अग्रणी एडटेक कंपनी बायजूस ने द अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ भागीदारी की है। यह भागीदारी स्‍टूडेंट्स को अच्‍छी गुणवत्‍ता की शिक्षा तक पहुँच देने के बायजूस के मिशन को मजबूत करने और सुविधा से वंचित बच्‍चों के जीवन को सकारात्‍मक ढंग से प्रभावित करने के एक प्रयास के तहत की गई है। बायजूस की सामाजिक पहलों के प्रयास ‘एज्‍युकेशन फॉर ऑल’ के अंतर्गत लॉन्‍च हुआ यह गठबंधन देश के सुदूर क्षेत्रों समेत कई राज्‍यों में स्‍कूलों के आंशिक रूप से बंद रहने पर भी करीब 2 लाख सुविधा से वंचित बच्‍चों की पढ़ाई जारी रखने के लिये है।

डिजिटल शिक्षा की यह पहल अक्षय पात्र के फ्लैगशिप नेशनल एन्‍डेवर फॉर स्‍टूडेंट ट्रांसफॉर्मेशन (एनईएसटी) पहल का हिस्‍सा भी है और यह संयुक्‍त प्रयासों के माध्‍यम से शिक्षा की गुणवत्‍ता को पूर्ण बनाने के लिये शिक्षा प्रणाली से जुड़ना चाहती है। इस गठजोड़ के द्वारा बायजूस स्‍टूडेंट्स को फ्री स्‍ट्रीमिंग के लाइसेंस और स्‍मार्ट क्‍लासरूम देकर उच्‍च गुणवत्‍ता के और टेक्‍नोलॉजी से चलने वाले लर्निंग प्रोग्राम्‍स की पेशकश करेगा।

इस पहल के बारे में बायजूस की को-फाउंडर दिव्‍या गोकुलनाथ ने कहा, “बायजूस के पास समाज के विभिन्‍न तबकों के बच्‍चों के उत्‍थान के लिये बदलाव करने वाली विभिन्‍न सामाजिक पहलों को चलाने और गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा तथा डिजिटल पहुँच के बीच की दूरी को भरने का एक ठोस विचार। 

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget