नयी दिल्ली - विश्व की अग्रणी एडटेक कंपनी बायजूस ने द अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ भागीदारी की है। यह भागीदारी स्टूडेंट्स को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा तक पहुँच देने के बायजूस के मिशन को मजबूत करने और सुविधा से वंचित बच्चों के जीवन को सकारात्मक ढंग से प्रभावित करने के एक प्रयास के तहत की गई है। बायजूस की सामाजिक पहलों के प्रयास ‘एज्युकेशन फॉर ऑल’ के अंतर्गत लॉन्च हुआ यह गठबंधन देश के सुदूर क्षेत्रों समेत कई राज्यों में स्कूलों के आंशिक रूप से बंद रहने पर भी करीब 2 लाख सुविधा से वंचित बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिये है।
इस पहल के बारे में बायजूस की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ ने कहा, “बायजूस के पास समाज के विभिन्न तबकों के बच्चों के उत्थान के लिये बदलाव करने वाली विभिन्न सामाजिक पहलों को चलाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा डिजिटल पहुँच के बीच की दूरी को भरने का एक ठोस विचार।
एक टिप्पणी भेजें