Halloween Costume ideas 2015

साहित्य संगम संस्थान, दिल्ली में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर कविताओं की अमृत वर्षा

 

० संवाददाता द्वारा ० 

नयी दिल्ली - साहित्य संगम संस्थान दिल्ली द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव साहित्य की मैराथन व रंगारंग कार्यक्रम में संस्थान की सम्पूर्ण इकाइयों व शालाओं द्वारा अपने-अपने प्रांत के साथ प्रतिदिन प्रतिभाग किया जा रहा है। यह कार्यक्रम साहित्य संगम संस्थान दिल्ली की देखरेख में वर्चुअल रूप से आयोजित किया जा रहा है। देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव में किसी भी संस्थान की यह सहभागिता सच में काबिले-तारीफ है। संस्थान न केवल हिन्दी साहित्य का प्रचार-प्रसार कर रहा है बल्कि यह संस्थान राष्ट्रप्रेम व जनहित में भी हिन्दी साहित्य के माध्यम से अपना पूर्ण योगदान दे रहा है। 

 साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मंत्र, कार्यकारी अध्यक्ष कुमार रोहित रोज़, सह अध्यक्ष मिथलेश सिंह मिलिंद, प्रमाणन अधिकारी संगीता मिश्रा  के सान्निध्य में दिल्ली प्रदेश इकाई  का ऐतिहासिक अमृत महोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कर्नल प्रवीण शंकर त्रिपाठी के द्वारा की गई।29 कवि कवयित्रियों के देशभक्ति के जोश और उत्साह से परिपूर्ण काव्य पाठ से मंच सराबोर रहा।

 कार्यक्रम का संचालन सुधा बसोर एवं संध्या सेठ के द्वारा किया गया।गोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुमार रोहित रोज की देशभक्ति घनाक्षरी से हुआ। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष कुसुम लता 'कुसुम' के द्वारा मां शारदे की मधुर वंदना की गयी।कार्यक्रम में देशभक्ति,ओज और शौर्य की गाथाओं ने मंच को गुंजायमान बनाया।काव्य पाठ करने वाले गणमान्य उपस्थित कविगण थे- डाॅ अशोक कुमार 'मयंक', डॉ कुमार रोहित रोज , संगीता मिश्रा, कुसुम लता 'कुसुम', कर्नल प्रवीण शंकर त्रिपाठी , संतोष कुमार प्रजापति 'माधव',

सुधा बसोर,संध्या सेठ, कुसुम आचार्य , रीता सिंह, श्यामा भारद्वाज, तरुणा पुंडीर , सरिता गुप्ता , विनय पंवार , चंचल हरेंद्र वशिष्ट , प्राची कौशल , रजनी बाला , इंदु मिश्रा , विजय लक्ष्मी शुक्ला , कुंतल शर्मा रतूड़ी , मंजू मन, रीता गौतम , विभा राज 'वैभवी' , प्रीति त्रिपाठी , मीनाक्षी भसीन नीलम गुप्ता, रचना निर्मल, राजेंद्र प्रसाद मीणा , संगीता अंत में अध्यक्ष के अध्यक्षीय उद्बोधन और देशभक्ति से लबालब जोशीले काव्यपाठ ने गोष्ठी को चरम शिखर पर पहुँचाया।कार्यक्रम का विधिवत समापन प्रमाणन अधिकारी संगीता मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष कुसुम लता'कुसुम' के धन्यवाद आभार ज्ञापन से किया गया।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget