Halloween Costume ideas 2015

ऊषा केबल ने आई.एस.आई और बीआइएस के निर्देश पर लो स्मॉक फाग वाली केबल का निर्माण शुरू किया

० योगेश भट्ट ० 

नई दिल्लीः- ऊषा केबल ग्रुप के निदेशक अमन गुप्ता ने बताया कि हमारी कम्पनी अच्छी गुणवत्ता वाले केबल जैसे-(एफ आर एल एस, एच आर एफ आर तथा फायर सरवाइबल) का निर्माण शुरू कर दिया है, उन्होंने कहा कि अभी अक्टुबर माह की 6 तारीख को दिल्ली के ली मेरिडियन होटल मे भारत सरकार की सस्था आई. एस. आई के अधिकारियों ने देश के सभी बड़ी केबल निर्माता कम्पनियों को बुलाकर एक सभा का आयोजन किया था, 

जिसमें सभी केबल निर्माता कम्पनियों से अच्छी गुणवत्ता वाले केबल बनाने के लिए कहा गया था उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि भारत के पावर सेक्टर मे हाई स्मॉक फॉग एक जटिल समस्या है, अग्नि दुर्गघटना के बाद पता चलता था की ज्यादा तर लोगों की मौतें दम घुटने से होती थी, सरकारी तथा गैरसरकारी दोनो संस्थाओं, पब्लिक सेक्टर के लोगों को भी इसकी वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

अमन गुप्ता ने कहा कि पहले ब्रिटिस मानक गुणवत्ता के अनुसार केबल बनाया जाता था लेकिन अब भारतीय मानक ब्योरो के पास (एफ आर एल एस, एच आर एफ आर तथा फायर सरवाइबल) केबल बनाने का खुद के पास  लाइसेन्स है इस लिए अब हमारी कम्पनी अच्छी गुणवत्ता वाले भारतीय मानक ब्यूरो अनुसार ही केबल बना रही हैं जैसे-(एफ आर एल एस, एच आर एफ आर तथा फायर सरवाइबल केबल) इन केबल से सार्ट सर्किट की वजह से होने वाली दुर्घटनायों को कम किया जा सके

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget