Halloween Costume ideas 2015

रील जयपुर में हुआ हिन्दी पखवाडे का आयोजन

० आशा पटेल ० 

जयपुर - राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रील), जयपुर में दिनांक 01 से 14 सितम्बर, 2021 तक ’’हिन्दी पखवाड़ा’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गृह मंत्रालय से प्राप्त दिशानिर्देशों के तहत संविधान द्वारा दिये गए दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रबंध निदेशक, राकेश चौपड़ा द्वारा समस्त कर्मचारियों को वर्चुअल माध्यम से “राजभाषा प्रतिज्ञा” दिलाई गयी।

 हिन्दी पखवाड़े के आयोजन में निबन्ध प्रतियोगिता, हिन्दी गद्यांश सुधार प्रतियोगिता, हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता एवं हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। ’’हिन्दी पखवाड़ा’’ के दौरान कम्पनी के गैर हिन्दीभाषी क्षेत्र सिकंदराबाद (आंध्र प्रदेश), बेंगलोर एवं हैदराबाद में स्थित समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों के कर्मचारियों हेतु उक्त प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त, हिन्दी काव्य पाठ, हिन्दी अनुवाद एवं हिन्दी नारा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक, राकेश चौपड़ा ने हिन्दी को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे प्रयासो की सराहना की। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से अब कम्प्यूटर पर हिन्दी में कार्य करना आसान हो गया है। प्रबंध निदेशक ने हिन्दी दिवस के अवसर पर कम्पनी के समस्त विभागों के प्रमुखो के साथ एक हिन्दी संगोष्ठी की और उनसे यह आव्हान किया कि वे अपने दैनिक कार्यालय कार्यो में हिन्दी का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रेरित करें जिससे हिन्दी का उत्तरोत्तर विकास हो सकें।

 राकेश चौपड़ा ने बताया कि कम्पनी कि आंतरिक गतिविधियों में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग का स्तर सराहनीय है साथ ही बताया कि कम्पनी के पास नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उ) जयपुर की अध्यक्षता का दायित्व भी है जिसके तत्वाधान में समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी सक्रिय रूप से भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। इस अवसर पर उन्होने कम्पनी कर्मचारियों एवं नराकास (उ) जयपुर के सभी सदस्य उपक्रमों को हिन्दी दिवस की शुभकामनायें देते हुये एक संदेश भी भेजा, ताकि सभी कर्मचारीगण अपने कार्यों में राजभाषा हिन्दी को शामिल कर इसको बढावा दें।

राजभाषा हिन्दी को कर्मचारियों द्वारा अपने दैनिक कार्यालयी कामों में कैसे उपयोग में लाना है इस हेतु एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति (रील) मुकेश बिहारी माथुर ने हिन्दी के व्यापक प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया एवं नीरज सक्सेना, समन्वयक, राजभाषा कार्यान्वयन समिति (रील) ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं मे भाग लेने वाले प्रतिभागिओं एवं सभी कर्मचारियों को हिन्दी पखवाड़ा के सफलतापूर्वक समापन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। ’’हिन्दी पखवाड़ा’’ के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget