Halloween Costume ideas 2015

जल्द आ रही है शॉर्ट फिल्म राज मिर्जा की "अरमान- ए ट्रू हार्ट"

० आशा पटेल ० 

जयपुर । लेखक और डायरेक्टर राज मिर्जा की बहु आयामी शॉर्ट फिल्म अरमान ए ट्रू हार्ट जल्द ही रिलीज होने वाली है | इंफिनिटी मीडिया थिएटर सोसाइटी के बैनर तले बनी इस फिल्म में जयपुर शहर के नामी कलाकारों ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है |

डायरेक्टर राज मिर्जा ने बताया कि जिन्दगी में एक वक्त ऐसा आता है ,जब मां-बाप यह सोचते हैं काश हम भी बेऔलाद होते तो ही अच्छा था। इसी पर आधारित है फिल्म अरमान | यह एक पारिवारिक फिल्म है |
फिल्म के मुख्य कलाकारों में हेमंत शर्मा, उषा श्री, जेपी चोपड़ा, श्रद्धा तिवारी, शंकर पुरोहित, मीनाक्षी परमार, मोहन शर्मा, हिना वाधवानी, पंकज कुमार, शालिनी माथुर, दीपक गढ़वाल, पूजा वर्मा ,जाहिद खान ,रामनिवास मीणा, उत्तम शर्मा, आयुष जांगिड़ ,अंकित सोनी आदि है | डी ओपी राजेंद्र पाराशर और एडिटर राकेश रेलमगरा है |
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget