Halloween Costume ideas 2015

भोजपुरी फिल्म,, प्रेम की सौगंध,,,की शूटिंग हुई पूरी


० संत कुमार गोस्वामी ० 

भोजपुरी सिनेमा के निर्देशक दिलीप जान  के  नेतृत्व में बन रही फिल्म  प्रेम की सौगंध,, की शूटिंग भव्य तरीके से सम्पूर्ण हुई । यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में बहुत ज्यादा चर्चित साबित होगी। क्यों कि यह फिल्म एक,ऐसे संघर्षमयी  निर्देशक के निर्देशन में बनी हैं  कि वो अपने काम के अलावा किसी भी अन्य काम को ध्यान नहीं देते हैं 


उनका कहना है कि शूटिंग के दौरान में अपने निर्देशन के कार्य पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं   दिलीप जान कुशल निर्देशक है उन्होंने कहा इस फिल्म की शूटिंग बहुत ही कठिन परिश्रम करने के बाद हुआ है , और हमारे साथ पूरी टीम बहुत ही कठीन परिश्रम किए है, और शुटींग के दौरान हमारे सभी कलाकार, टेक्निकल टीम और प्रोडक्शन हाउस टीम और साथ में गीतांजली फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सदस्य गण भी बहुत ज्यादा सहयोग किए हैं ।  

गीतांजली फिल्म प्रोडक्शन हाउस प्रा लि के बैनर तले बनी है मुख्य कलाकार,,, सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी यादव, सुपर स्टार अभिनेत्री मणिभट्टाचार्य, ऐश्वर्या झां,काजल, गीता यादव, अप्सरा यादव,हिरा यादव, अयाज़ ख़ान, संतोष श्रीवास्तव, रजनीश पाठक,डीके विश्वकर्मा  माधव राय, अमित कश्यप उर्फ तोताराम, श्रद्धा नवल, भोला गौड़, अनीता यादव, अमित रंजन, उर्फ टींकू सिंह सोनू सिंह, अनूज लाल, ललीता देवी,दिपक वासू, मन्नू मलिक, प्रदीप भोजपुरिया, संदीप सिंह इत्यादि बहुत से बड़े कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे।

 निर्देशक-- डायरेक्टर दिलीप जान  निर्मात्री-- गितांजली सिंह  सह निर्माता --दिपक सिंह  बैनर--DRS गीतांजली फिल्म प्रोडक्शन प्रा.लि.संगीत कार--कृष्णा बेदर्दी,व अनुज तिवारी, एसोसिएट डायरेक्टर शैलेन्द्र शुक्ला, संतोष पाण्डेयगीत--कृष्णा बेदर्दी, दिनेश लाल मद्धेशिया पट कथा संवाद--संजय सुहाना,-मारधाड़-हिरा यादव संकलन--दिपक जौल, छायांकन-जोगिन्दर सिंह,हुन्डल (पाजी), नृत्य, संतोष सरदर्शी, कार्य कारणी निर्माता-- रत्नेश तिवारी,कला, विजय यादव।पी आर ओ -अमित आर तिवारी आदि लोग काम किए हैं  

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget