Halloween Costume ideas 2015

इवेंट मैनेजर्स डे पर हुए सेलिब्रेशन में दिखा जोश कायम रखने का जज्बा

० आशा पटेल ० 

जयपुर। पिकसिटी के ग्लोबल इनिशिएटिव इवेंट मैनेजर्स डे के मौके पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म्स सहित कई देशों में सेलिब्रेशन का दौर चला। ऑनलाइन बधाई संदेशों के साथ ही मोटिवेशनल वीडियो शेयरिंग और टॉक शो के आयोजनों ने जहां कोरोना गाइडलाइंस की पालना की, वहीं विदेशों में म्यूजिक, डांस सहित अनेक कल्चरल एक्टीविटीज ने माहौल में उमंगों का संचार किया। इवेंट मैनेजर्स को समर्पित इस खास दिन को इवेंट सेक्टर से जुड़े लोगों ने चीयरफुल अंदाज में सेलिब्रेट किया।

इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने इस मौके पर इवेंट सेक्टर के लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रेरक वीडियो "वी शैल ओवरकम" भी जारी किया, जिसमें दर्शाया गया कि विभिन्न प्रकार की परेशानियों के बावजूद हम आने वाले अच्छे दिनों का स्वागत करने के लिए बेताब हैं। शाम को हुए वर्चुअल टॉक शो में इवेंट मैनेजर्स डे के ग्लोबल कन्वीनर अरशद हुसैन, 
सीनियर इवेंट मैनेजर रितुराज खन्ना, जयदीप मेहता, विजय बोकाड़िया, चेतन वोहरा, रुचिका अरोड़ा, प्रथीप त्यागराजन, महावीर शर्मा आदि ने वर्तमान परिस्थितियों से इवेंट सेक्टर को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। "रोल ऑफ क्रिएटिव वीमेन्स इन इवेंट्स" विषय पर हुए टॉक शो में सीनियर फीमेल इवेंट मैनेजर सुमन रैना, शोभना तुवानी, प्रियंका दुबे और एंकर रुचिता शर्मा ने हिस्सा लिया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में विक्रम सिंह, स्पेन में एलिजाबेथ वास्के, टोक्यो में अयूमि फुचिसाकी और पेरिस में धोद ग्रुप की अगुवाई में ऑनग्राउंड कल्चरल प्रोग्राम हुए।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget