Halloween Costume ideas 2015

श्रमिक वर्ग हमारे संगठित अर्थव्यवस्था की रीढ़ है-संगीता शाक्य



० संवाददाता द्वारा ० 

ग्वालियर -स्व.रमाकात वर्मा सचिव कृषि उपज मंडी इंदौर की स्मृति को समर्पित रहा कार्यक्रम  ,उनके बारे मे जानकारी श्रीप्रकाश सिंह निमराजे व श्रीमती प्रीति मालवीय ने विशेष संदेश से दी तथा कहा कि इस संकट की घड़ी मैं सभी को मदद करना चाहिए तथा दो गज दूरी मास्क है जरूरी ,अपने शहर को ना करे मैला साथ में लेकर जाएं कपडे का थैला का संदेश भी दिया गया।
गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने न्यू सुरेश नगर, थाटीपुर पानी की टँकी के पास झुग्गियों मे रहने वाले लोगों को संस्था की मुख्य सरंक्षक संगीता शाक्य,श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ,डॉ. प्रवीण गौतम, जहाँआरा शशि आर.सी.कुरील,शिवचरण ने खाद्यान किट का वितरण मानव सेवा के ध्येय को लेकर किया। इस अवसर पर संगीता शाक्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की इस वैश्विक विपदा की घड़ी मे हमारा श्रमिक वर्ग हमारी संगठित अर्थव्यवस्था की रीढ़ है उसका हम सभी को मिलजुल कर विश्व बंधुत्व की भावना का पालन करना चाहिए ताकि वह अपने को असहाय एवं कमजोर नहीं समझे l

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रवीण गौतम ने की उन्होंने इन परिवारों के बच्चों को शिक्षा उपलबध न होने पर चिंता वयक्त करते विशेष पहल की बात की। विशेष अतिथि के रूप में सुनीता गौतम ने कहा कि कोरोना काल में एक दूसरे का सहयोग करे ओर मनोबल बढ़ाये जिससे इस संकट से निकलने मैं मदद मिल सके ।इस अवसर पर प्रदीप लक्षणे, पर्यावर्णविद एव समाजसेवी भी उपस्थियत थे। कार्यक्रम के आरम्भ में सभी को मास्क का वितरण श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, राधा सेनी ने किया। इस अवसर पर केदार सिंह, मनोज दादोरिया, रंजन बाजोरिया की भूमिका सराहनीय रही।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget