Halloween Costume ideas 2015

कई संस्थाओं ने जयपुर में मनाया काला दिवस


० आशा पटेल ० 

जयपुर -सँयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर किसान आंदोलन के 6 माह व केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 7 वर्ष होने पर केंद्र सरकार की किसान व जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ काला दिवस मनाया गया। राजस्थान समग्र सेवा संघ के प्रवक्ता अनिल गोस्वामी ने बताया कि जनसंगठनों से जुड़े व्यक्तियों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में काले झंडे के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया व घरों में काले झंडे फहराए गए। 

राजस्थान समग्र सेवा संघ व राजस्थान नागरिक मंच ने झालाना व प्रताप नगर एक्टू, ऐपवा ने जिला कार्यालय गुर्जर की थडी, भारतीय किसान यूनियन ने जाट महासभा कार्यालय, सीटू, एडवा ने मजदूर किसान भवन, हटवाड़ा पर मुख्य प्रदर्शन किया व मोदी सरकार का पुतला फूंका। सँयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े इन संघठनों के अन्य साथियों एवं अन्य संघठनों ने अपने अपने पर काले झंडे लगा कर विरोध जताया।

विरोध प्रदर्शन में झालाना व प्रताप नगर में  सवाई सिंह, मोहनलाल लाखीवाल, जयसिंह राजौरिया, प्रवीण सिंह फौजी गुर्जर की थडी पर मंजुलता, परवीन बेगम, सोनू मेहरा, रमेश बैरवा, जाट महासभा कार्यालय पर बलवीर गोवा, हवा सिंह बुगालिया, मजदूर किसान भवन पर रविंदर शुक्ला, सुमित्रा चोपड़ा सहित अन्य शामिल रहे।

० आशा पटेल ०

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget