Halloween Costume ideas 2015

फोर्टी द्वारा दौसा जिला चिकित्सालय में 20 बेड एवं पाटन में 5 बेड के कोविड यूनिट का शुभारंभ

० आशा पटेल ० 

जयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री(फोर्टी) अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया फोर्टी द्वारा जयपुर में कोविड सेंटर की शुरुआत करने के पश्चात अन्य जिलों में भी पीछे नही है, राजस्थान के राजधानी जयपुर में दो और कोविड यूनिट स्थापित की गई हैं व इसी हफ्ते अलग अलग जगह पर 3 और कोविड यूनिट खोलने की प्लानिंग है ।इस क्रम में दौसा जिले के जिला चिकित्सालय में फोर्टी यूथ विंग के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह राघव ने 20 बेड का कोविड यूनिट व फोर्टी कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दीवान ने 5 बैड का कोविड यूनिट जिला प्रशासन को सौंपा ।


कोविड केयर यूनिट दौसा के शुभारंभ समारोह में फोर्टी यूथ विंग के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह राघव, दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा, जिला कलेक्टर पीयूष सांवरिया, घनश्याम शर्मा व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे। वहीं पाटन के शुभारंभ समारोह में फोर्टी कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दीवान, विधायक सुरेश मोदी, सीएससी प्रभारी डॉ. अमित यादव, उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, बीसीएमओ डॉ. अशोक यादव, पाटन पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी, रेखा रानी व्यास, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, सरपंच मनोज चौधरी, सुनील दिवान एवम सत्येंद्र चौधरी सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे ।

दौसा कोविड केयर यूनिट व पाटन यूनिट में फोर्टी द्वारा 20 बेड वह 5 बेड के लिए आवश्यक जरूरत के सभी सामान मुहैया करवाएं ताकि मरीजों को त्वरित उपचार मिल सके। सुरेश दीवान ने बतलाया चिकित्सालय में चल रहे कोविड सेंटर में बैड फूल होने के कारण ईलाज में काफी परेशानियां आ रही थी इसलिए यह खुलने यूनिट से यहाँ के लोंगो के लिए एक वरदान साबित होगा।

इस अवसर पर और धीरेंद्र सिंह राघव को जिला चिकित्सालय की ओर से विधायक मुरारी लाल मीणा एवं जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने भामाशाह प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया ।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget