नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में आदि महोत्सव में जनजातीय कार्य मंत्रालय, ट्राइब्स इंडिया एवं ट्राइब्स इंडिया की गुडविल एम्बेस्डर व फैशन डिज़ाइनर डाॅ रूमा देवी की साझा भागीदारी में ट्राइबल आर्टिजनों की क्राफ्ट के प्रमोशन हेतु दिल्ली हाट में आदिवासी फैशन शो का शानदार आयोजन किया गया। एक भारत-संपूर्ण भारत' थीम पर आयोजित हुए फैशन शो में ट्राइबल आर्टिजनों ने पहली बार कैटवॉक कर खुद के हाथों से बनाए विभिन्न प्रकार की क्राफ्ट के प्रोडक्ट को प्रोफेशनल मॉडल्स के साथ रैम्प पर प्रदर्शित किया।
राजधानी के दिल्ली हाट में आयोजित हुए इस आदिवासी क्राफ्ट फैशन शो से पहले रूमा देवी द्वारा ट्राईबल आर्टिजनों को मार्केटिंग सपोर्ट देने हेतु पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण भारत, उत्तर व मध्य भारत की विभिन्न जनजातीय शिल्प-कलाओं के दस्तकारों को मॉडलिंग और रैंप पर कैटवॉक के लिए ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया गया।
ट्राइब्स इंडिया के इस आदि महोत्सव 2021 में रूमा देवी द्वारा प्रस्तुत किए गए फैशन शो का मुख्य उद्देश्य देशभर के जनजातीय कलाकारों की शिल्पकला को बढ़ावा देने,आर्टिजन खुद अपनी पहचान स्थापित कर सके जिससे आने वाली पीढ़ी भी शिल्पकार्यों के प्रति अपनी रुचि बनाए रख सकेगें। रूमा देवी ने बताया कि उनका सपना है कि हुनरमंद शिल्पकार को उसकी पहचान मिले, उसका स्वयं का ब्रांड हो।
ट्राइफेड एम.डी प्रवीर कृष्णा ने आदि महोत्सव और फैशन शो में भाग लेने आए ट्राईबल आर्टिजनों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मैं आज आप सभी ट्राइब्स कलाकारों के चेहरे पर मुस्कान देखकर बहुत खुश हूं,आज आप सभी ट्राईबल आर्टिजनों ने जो वर्ल्ड क्लास डिजाईन रूमा देवी के साथ रैंप पर कैटवॉक कर यहाँ दिखाए हैं इससे यह साबित हो गया कि दुनिया के सबसे अच्छे उत्पादों से भी बेहतर प्रोडक्ट हमारे इंडिया के ट्राईबल आर्टिस्ट्स उत्पादित करते हैं। ट्राईबल आर्टिजनों ने किए अपने अनुभव साझा नागालैंड से आई ट्राइबल आर्टिजन पजायकामे ने रैंप वॉक के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं,मुझे रैंप वॉक का मौका देने पर ट्राइब्स इंडिया और रूमा देवी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
आसाम से आई ट्राइबल आर्टिजन बेबी पामैं ने बताया कि आज पहली बार रैंप वॉक करके बहुत अच्छा लगा, अब मेरी पहचान मॉडल ओर डिजाइनर के रूप में होने लगी है। मुझे कैटवॉक का अवसर दिया इसलिए मैं रूमा देवी की शुक्रगुजार हूं।राजधानी के दिल्ली हाट में आयोजित हुए इस शानदार फैशन शो और पन्द्रह दिवसीय आदि महोत्सव में देश के कोने-कोने से आए विभिन्न जनजातीय कलाकारों के माध्यम से दिल्ली वासियों को लघु इंडिया का नजारा देखने को मिला।
ट्राइब्स इंडिया के इस आदि महोत्सव 2021 में रूमा देवी द्वारा प्रस्तुत किए गए फैशन शो का मुख्य उद्देश्य देशभर के जनजातीय कलाकारों की शिल्पकला को बढ़ावा देने,आर्टिजन खुद अपनी पहचान स्थापित कर सके जिससे आने वाली पीढ़ी भी शिल्पकार्यों के प्रति अपनी रुचि बनाए रख सकेगें। रूमा देवी ने बताया कि उनका सपना है कि हुनरमंद शिल्पकार को उसकी पहचान मिले, उसका स्वयं का ब्रांड हो।
ट्राइफेड एम.डी प्रवीर कृष्णा ने आदि महोत्सव और फैशन शो में भाग लेने आए ट्राईबल आर्टिजनों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मैं आज आप सभी ट्राइब्स कलाकारों के चेहरे पर मुस्कान देखकर बहुत खुश हूं,आज आप सभी ट्राईबल आर्टिजनों ने जो वर्ल्ड क्लास डिजाईन रूमा देवी के साथ रैंप पर कैटवॉक कर यहाँ दिखाए हैं इससे यह साबित हो गया कि दुनिया के सबसे अच्छे उत्पादों से भी बेहतर प्रोडक्ट हमारे इंडिया के ट्राईबल आर्टिस्ट्स उत्पादित करते हैं। ट्राईबल आर्टिजनों ने किए अपने अनुभव साझा नागालैंड से आई ट्राइबल आर्टिजन पजायकामे ने रैंप वॉक के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं,मुझे रैंप वॉक का मौका देने पर ट्राइब्स इंडिया और रूमा देवी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
आसाम से आई ट्राइबल आर्टिजन बेबी पामैं ने बताया कि आज पहली बार रैंप वॉक करके बहुत अच्छा लगा, अब मेरी पहचान मॉडल ओर डिजाइनर के रूप में होने लगी है। मुझे कैटवॉक का अवसर दिया इसलिए मैं रूमा देवी की शुक्रगुजार हूं।राजधानी के दिल्ली हाट में आयोजित हुए इस शानदार फैशन शो और पन्द्रह दिवसीय आदि महोत्सव में देश के कोने-कोने से आए विभिन्न जनजातीय कलाकारों के माध्यम से दिल्ली वासियों को लघु इंडिया का नजारा देखने को मिला।
एक टिप्पणी भेजें