Halloween Costume ideas 2015

मानविता मीडिया द्वारा लाल बिहारी लाल सम्मानित


0 सोनू गुप्ता  ० 

नई दिल्ली। मानविता मीडिया द्वारा रुत है सुहानी समां मस्तानी भाग -2  का आयोजन सुर ऋतु स्टूडियों,द्वारका सेक्टर -19  में किया गया जिसमें दर्जनों गायक गायिकाओं ने हिस्सा लिया और अपनी सुरों की गंगा में श्रोताओं को डूबकी लगाने को विवश किया। । इस कार्यक्रम की शुरुआत पं संजय शर्मा की सरस्वती वंदना के मत्रोच्चारण से हुई। इसके बाद गीतो के गुलदस्ता की शुरुआत  राहुल पाठक की सुरमई आवाज में  तुमसे मिलने की तमन्ना है से हुई । इसे परवान दिया डिम्पल सहगल ने टिप-टिप बरसे पानी और जादू है नशा है 

,एम.पी. सुमन ने यादो की बारात निकली है से इसे और उचाई प्रदान की। कविता पांडे ने हमें औऱ जीने की चाहत न होती अगर तुम न होते। डा. आर के सचदेवा ने तारो में सज के सुरज को बुलाया वही  संगीता ने कहा  चुपके से......जबकि के.के. रावल शील ने मैं जट पगला दीवाना हो रब्बा.... से महफिल को नाचने पर मजबूर कर दिया।  ,डा. विवेक कुमार ने कहा की सोचेगे तुम्हें प्यार करे की नहीं। इसके अलावे ,श्री सतपाल, श्री सुरताज,  भब्या ,सिमरन कपुर,राजकोचर, मधुकोचर एंव प्रमोद अग्रवाल,कु.मानविता आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।  राहुल पाठक को सर्वश्रेष्ठ गायन का खिताब दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं.  संजय मिश्रा,अशोक गुप्ता ,शालिनि निगम थे।  

इस अवसर पर पत्रकार एंव गीतकार लाल बिहारी लाल को मानविता  मानविता मीडिया.की ओऱ से कमलेश वरुण एवं कविता पांडे द्वारा सम्मनित किया गय। लाल बिहारी लाल ने इस कंपनी के लिए छठ गीत लिखा था जिसे सुरो से सजाया था कमलेश वरुण ने। बहुत जल्द ही इस कंपनी से श्याम एंव कृष्ण  भजन आने वाले है। कामना मिश्रा एंव राघव राज बंसल को भी सम्मानित किया गया।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget