० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - गढ़वाल भवन मे एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिस में भारत के सीडीएस रहे विपिन रावत और उनकी धर्म पत्नी तथा अन्य 11 बहादुर वीरों की शहादत के दोरान आत्म शांति हेतु आचार्य डॉक्टर हरीश नौटियाल ( पी एच डी, आचार्य गोल्ड मेडलिस्ट) के द्वारा स्वस्ति वाचन शांति पाठ किया गया । जिसमें उत्तराखंड के अधिकतम बुद्धिजीवियों ने श्रद्धांजली अर्पित किए
गढ़वाल हितैषिणी सभा (पजि॰)दिल्ली द्वारा राष्ट्र नायक प्रथम प्रमुख सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं उनके साथ विमान हादसे में दिवंगत हुए अन्य 11जांबाज सैनिकों की स्मृति को नमन करने हेतु दिल्ली स्थित सभा मुख्यालय गढ़वाल भवन वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली चौक पंचकुयां रोड नई दिल्ली में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।
अपने राष्ट्र नायक व बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने गढ़वाल हितैषिणी सभा के वरिष्ठ सदस्य , उत्तराखण्ड समाज के गणमान्य लोग,समाजसेवी ,साहित्यकार ,पत्रकार व कलाकार बड़ी संख्यां में गढ़वाल भवन पहुचे । श्रद्धांजलि सभा का प्रारम्भ स्वस्ती वचन व शांति पाठ से किया गया । गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजयसिंह बिष्ट ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा जनरल साहब को अनन्त काल तक उनके प्राक्रम ,बहादुरी ,राष्ट्र भक्ति व युद्ध कौशल के लिए याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर
ले॰ जनरल अरविन्द रावत ,पार्षद गीतारावत ,उत्तराखण्ड पत्रकार फोरम के अध्यक्ष सुनील नेगी व पूर्व महासचिव ग.हि.सभा डा. केदारसिंह श्रद्धांजलि सभा में अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की ,कार्यक्रम का संचालन ग.हि.सभा महासचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट ने किया ।
अपने राष्ट्र नायक व बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने गढ़वाल हितैषिणी सभा के वरिष्ठ सदस्य , उत्तराखण्ड समाज के गणमान्य लोग,समाजसेवी ,साहित्यकार ,पत्रकार व कलाकार बड़ी संख्यां में गढ़वाल भवन पहुचे । श्रद्धांजलि सभा का प्रारम्भ स्वस्ती वचन व शांति पाठ से किया गया । गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजयसिंह बिष्ट ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा जनरल साहब को अनन्त काल तक उनके प्राक्रम ,बहादुरी ,राष्ट्र भक्ति व युद्ध कौशल के लिए याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर
ले॰ जनरल अरविन्द रावत ,पार्षद गीतारावत ,उत्तराखण्ड पत्रकार फोरम के अध्यक्ष सुनील नेगी व पूर्व महासचिव ग.हि.सभा डा. केदारसिंह श्रद्धांजलि सभा में अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की ,कार्यक्रम का संचालन ग.हि.सभा महासचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें