Halloween Costume ideas 2015

पत्रिका टी.वी ने की पहल : होली पर ऑनलाइन कोरोना दहन

० आशा पटेल ० 

जयपुर -होली की पूर्व संध्या पर पत्रिका टीवी ने 'उल्लास' नाम से एक विशेष काव्य पाठ का आयोजन किया है। ऑनलाइन किए गए इस आयोजन में राजस्थान ही नहीं पूरे देश से काव्यपाठ किया।जयपुर,कोलकाता, मुरैना, जोधपुर,देहरादून,बालोतरा,जबलपुर, सिहोरा मध्यप्रदेश से कवि और कवियत्रियों ने भाग ले अपने शब्दफ़ूलों से काव्य बौछार कर रंगोत्सव को रंगीन बना डाला।

समरसता एवं भाईचारे से ओत-प्रोत ये त्योहार हमारे देश की विविधताओं को एक माला में पिरोने का कार्य करता है और उपस्थित सहित्यनुरागियों अपनी सुरमयी कविताओं के माध्यम से ये कार्य बखूबी किया। इस मौके पर कुछ कॉरपोरेट वर्ल्ड और फैशन की दुनिया से आए लोगों ने भी कविता के मंच पर अपने जौहर दिखाए। होली के मौके पर कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर इस काव्य पाठ की थीम 'कोरोना दहन' रखी गई थी।

इस मौके पर वरिष्ठ कवि कैलाश मनहर ,अखिल बंसल,#रेनू शब्दमुखर,सरिता जैन, राम प्रकाश अवस्थी,अलका बत्रा, कीर्ति राठौर, सुषमा खरे, स्वाति मानधाना,आशीष उपाध्याय, शिखा जैन, जीनस कंवर, आशा जैन, त्रिलोक जैन, निर्मला डोंगरे, सलोनी क्षितिज ने काव्य पाठ किया। मंच का कुशल संचालन पत्रिका टीवी की ओर से स्वतंत्र जैन ने किया।इस कार्यक्रम को 28 और 29 मार्च को पत्रिका टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। इसे टाटास्काई पर पत्रिका टीवी के चैनल 1184 पर रात 10 बजे और सुबह साढ़े आठ बजे देखा जा सकता है। इसे 30 मार्च की सुबह भी 8.30 पर देखा सकेगा।  पत्रिका डॉट कॉम पर पत्रिका टीवी को ऑनलाइन अपने मोबाइल और लैपटॉप से भी देखा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

disqus
facebook
blogger

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget